रायपुर/मुंगेली- छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय केेे अनुसार में प्रदेश के सभी जिला इकाई की बैठक संपन्न हुई इसी क्रम में मुंगेली जिला इकाई की जिला स्तरीय बैठक जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित की गई।
प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रांतीय निर्देशानुसार जिला एवम प्रान्त स्तर पर आभार सह मांग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।जिसमे संविलियन के लिए आभार व्यक्त करते हुए वर्ष बंधन,अनुकम्पा नियुक्ति, वेतन विसंगति के सम्बंध में मांग पत्र शासन स्तर पर संगठन के द्वारा दिया जवेगा। बैठक के प्रारम्भ में जिला सचिव पोषण साहू ने आय-व्यय का ब्योरा सौपा साथ कि बैठक के विषय पर पदाधिकारीयो से चर्चा की। जिला अध्यक्ष बलराज सिंह ने सर्व प्रथम सभी साथियों को संविलियन की बधाई दी साथ ही वर्ष बंधन के कारण संविलियन से वंचित साथियो की मांग शासन के सामने रखने की बात कही।
बैठक में मिशन पदोन्नति, लक्ष्य क्रमोन्नति अभियान चलाने पर चर्चा हुई साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जितने भी हमारे स्थानीय जनप्रतिनिधि है,पत्रकार है और हमे हमारे आंदोलन के समय सहयोग दिए है उन सभी का आभार व्यक्त किया जाएगा इसमें स्थानीय नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा बैठक में जिला संरक्षक अशोक मिश्रा जिला संयोजक उमेश कश्यप, जिला प्रवक्ता संतोष यादव, मुंगेली ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार चंद्राकर लोरमी ब्लाक अध्यक्ष धनंजय सिंह राजपूत पथरिया ब्लाक से अध्यक्ष -परदेशी यादव,ब्रजेश दीक्षित ब्लॉक उपाध्यक्ष गौकरण डिंडोले, नवाब अली प्रशांत सिंह, जिला पदाधिकारी यशवंत साहू,नकुल साहू,अमित सोनी, प्रवक्ता शैलेन्द्र ध्रुव,सचिव विश्वनाथ राजपूत महिला प्रकोष्ठ से प्रांतीय प्रतिनिधि श्रीमती नारायणी कश्यप जिला प्रभारी श्रीमती सुषमा पांडेय ब्लॉक महिला अध्यक्ष मुंगेली श्रीमती रीना सिंह श्रीनेत ब्लॉक महिला अध्यक्ष लोरमी श्रीमती अनीता सिंह राजपूत, ब्लॉक महिला अध्यक्ष पथरिया श्रीमती विद्या शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शशि प्रभा सोनी, सुश्री मीनाक्षी उपाध्याय, श्रीमती शकुंतला राजपूत,श्रीमती रत्ना गुप्ता,श्रीमती प्रिया ध्रुवे श्रीमती श्यामा रानी देवांगन,श्रीमती सपना ठाकुर, श्रीमती शोभा किरण शुक्ला, श्रीमती रूपरेखा शर्मा शामिल हुए।