बेंगलुरु 19 मई 2018।कर्नाटक विधानसभा में आज शाम चार बजे होने वाले बहुमत परीक्षण के पहले विधायकों की संख्या बल का आंकड़ा दिलचस्प होता जा रहा है। उधर, सुप्रीम कोर्ट से भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया की नियुक्ति को चुनौती देने वाली कांग्रेस-जेडीएस की याचिका को खारिज कर दिया है। अब यह तय हो चुका है कि राज्यपाल द्वारा नियुक्त प्रोटेम स्पीकर के
जी बोपैया के नेतृत्व में ही बहुमत परीक्षण कराया जाएगा। वहीं, ऐहतिहात के तौर पर बहुमत परीक्षण से पहले कर्नाटक के मंगलौर में धारा 144 लागू कर दी गई है।