रायगढ़ 8 फरवरी 2019।आज दिनांक 08 फरवरी 2019 को भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कोड़ातराई जनसभा आगमन के दौरान जिलाध्यक्ष श्री गिरजाशंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ रायगढ़ के प्रांतीय संगठन सचिव श्री नेतराम साहू, ज़िला मीडिया प्रभारी श्री शैलेन्द्र मिश्रा, विख अध्यक्ष रायगढ़ श्री राजकमल पटेल, विख अध्यक्ष पूसौर श्री महिपाल दास महन्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूसौर श्री दुरेन्द्र नायक एवं साथियों *ने लोकसभा चुनाव के पूर्व कर्मचारियों के भलाई हेतु पुरानी पेंशन बहाली करने हेतु ज्ञापन दिया।