छ ग प न नि शिक्षक संघ मुंगेली के द्वारा आतंकवादी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। पुराना बस स्टैंड मुंगेली स्थित जयस्तंभ में शिक्षक शिक्षिकाओं ने वीर शहीदों को नमन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किए।
*‼कैंडल जलाकर शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि*
*‼आंतकवादियो के कायराना हरकत की कड़ी निंदा कर सबक सिखाने का किया गया मांग।*
*वंदेमातरम, भारतमाता की जय, जय जवान, शाहिद जवान अमर रहे, आंतकवाद – पाकिस्तान मुरदाबाद के नारे गूँजे।*
*कश्मीर के पुलवामा में हुए ,कायरता व बर्बरतापूर्ण आंतकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए आज 15 फरवरी को छ ग प न नि शिक्षक संघ मुंगेली के द्वारा पुराना बस स्टैंड मुंगेली में शिक्षक/शिक्षिका एकत्र होकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा कर मौन धारण करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। देश विरोधी ताकतों को सबक सिखाने का मांग भारत सरकार से करते हुए। इस दुःखद घड़ी में शहीद परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है। कैंडल मार्च में देश भक्ति व शहीदों के नारे गूँजे