रायपुर/कोरबा । पेंशन पुरूष व छत्तीसगढ अँशदायी कर्मचारी सँगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयबंधू का आगमन पुराना पेंशन लागू कराने के उद्देश्य को लेकर रायपुर स्थित बूढा तालाब मे रविवार चौबीस तारीख को हो रहा है जिसके लिए जांजगीर जिले के अँशदायी कर्मचारी संगठन के सदस्य व्यापक तैयारी मे जुटे हुए है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी प्राँत प्रमुख जयंत सिंह कार्यकारी जिला प्रमुख शरद राठौर सचिव शैल कुमार सूर्यवंशी ने संयुक्त प्रेस विग्यप्ति जारी कर बताया कि जिले के जांजगीर सक्ति अकलतरा जैजैपुर पामगढ सहित अन्य विकासखण्डो से सैकडो कि संख्या मे कर्मचारी नवीन पेंशन का विरोध कर पुराना पेंशन लागू कराने के लिए रायपुर के बूढा तालाब मे अपनी उपस्थिति देगे उक्त धरने मे पेंशन संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह मुकुन्द उपाध्याय अर्जुन सिंह सहित कर्मचारी नेता उपस्थित रहेगे
उक्ताशय कि जानकारी जिला प्रवक्ता दीपक यादव ने दिया ….