पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी का स्वागत कर मांगपत्र सौंप गया…पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा क्रमोन्नति एवं अनुकम्पा नियुक्ति पर जल्द ही सकारात्मक परिणाम आएंगे

0
2380
अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ विकाशखंड लुण्डा, जिला सरगुजा जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान व टीम लुंड्रा द्वारा आज पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री टी एस सिंह देव जी का महामाला से स्वागत कर मांगपत्र का ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन के मांग पर आज माननीय महाराजा सरगुजा श्री सिंह देव जी कार्यक्रम ग्राम करौली विकास खण्ड लुण्ड्रा के कोरवा आश्रम प्रांगण में आयोजित था ।कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे जिसमें छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने अपने सैकड़ो सदस्यों की उपस्थिति में श्री सिंह देव जी का महामाला से स्वागत कर अपने मांगपत्र का ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंह देव ने क्रमोन्नति व अनुकम्पा नियुक्ति पर जल्द ही सकारात्मक परिणाम आने की बात कही।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन जिला अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल तिग्गा, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रदीप राय ,ब्लॉक अध्यक्ष श्री रणबीर सिहचौहन जिला पदाधिकारी श्री द्विजेन्द्र यादव, श्री बुंदलेस्वर सिंह, श्री अरविंद कुमार राठौर श्री जयंत सिंह, करुणेश चंद्र श्रीवास्तव नवसाद अली सुरेंद्र केशर रविन्द्र तिवारी योगेंद्र तिवारी मृत्युंजय कुमार पांडेय आरिफ खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.