रायपुर10 जून 2018: प्रदेशभर के 180000 शिक्षाकर्मियों के बहु-प्रतीक्षित मांग संविलियन के पूरा होने का आसाराम और अधिक बढ़ गया है आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की उपस्थिति में प्रदेश के शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने की घोषणा सार्वजनिक रूप से किया प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा और शीघ्र ही इस विषय को मंत्रिमंडल मेला कर इसका क्रियान्वन किया जाएगा प्रदेशभर के शिक्षाकर्मियों ने इस घोषणा का स्वागत किया है और उम्मीद जताया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री समस्त 180000 शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति विभाग के मूल पद सहायक शिक्षक शिक्षक एवं व्याख्याता के पद पर क्रमोन्नति एवं समानुपातिक वेतन के अंतर को समाप्त करते हुए संविलियन करेंगे।
प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री जी के घोषणा का स्वागत करते हुए है अपेक्षा ब्यक्त की है समतुल्य वेतन निर्धारण की विसंगति दूर करते हुए समानुपातिक, कर्मोनन्ति के आधार पर छठवे ( समतुल्य/ पुनरीक्षित) वेतनमान का निर्धारण कर विद्यमान वेतन पर सातवे वेतनमान के निर्धारण का लाभ देते हुए ब्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक के पद पर ही संविलियन का केबिनेट में प्रस्ताव किया जाएगा
संजय शर्मा ने मोर्चा के बैनर में आंदोलन में शामिल होने वाले सभी शिक्षाकर्मियो कर्मियों के सांगठनिक एकता की जीत बताया