Home राजनीति दिन भर की प्रमुख खबरें..जो आपको जानना जरूरी है।
दिन भर की खास ख़बर
🛑 बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि यूपी में सीटों की संख्या 73 से 74 होगी 72 नहीं होगी. दिल्ली में आयोजित बीजेपी के नेशनल काउंसिल की मीटिंग में बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि बुआ भतीजा इकट्ठा हुए तो क्या होगा. शाह ने कहा कि एकदूसरे का मुंह न देखने वाले, एकदूसरे के साथ सोफे के साथ न बैठने वाले आज साथ में हाथ हिला रहे हैं. इसलिए कि उन्हें पता चल गया है कि अगर अपना वजूद बचाना है तो मोदी के खिलाफ एक होना होगा कि क्योंकि मोदी को अकेले नहीं हराया जा सकता.
🛑 समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने आजतक से कहा है कि वे शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ गठबंधन का आधिकारिक ऐलान करेंगे. उन्होंने कहा कि शनिवार को दोनों पार्टियां मिलकर अपनी बात जनता तक पहुंचाएंगी.
🛑 CBI के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा ने इंडियन पुलिस सर्विस से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ स्वाभाविक न्याय नहीं किया गया और अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया. आलोक वर्मा ने डीजी फायर सर्विसेज ऐंड होमगार्ड का पद संभालने से इनकार कर दिया था.
🛑 भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को शुक्रवार को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर गई टिप्पणियों के लिए जांच लंबित होने तक निलंबित कर दिया गया जिसके कारण वे शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. इन दोनों क्रिकेटरों की ‘कॉफी विद करण’ कार्यक्रम में की गई आपत्तिजनक टिप्पिणयों के कारण बवाल मच गया था.
🛑 CBI ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दावा किया है कि चिट फंड घोटाले में घिरे शारदा ग्रुप की कंपनियों से उन्हें 1.4 करोड़ रुपये रिश्वत मिले.
error: Content is protected !!
Too Many Requests