रायपुर 7 सितंबर 2018। लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ रायपुर में व्याख्याता LB ई एवं टी संवर्ग की अंतरिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया है।स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के आधार पर एवं संविलियन आदेश क्रमांक 5 के परिपालन में वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है। वरिष्ठता सूची का निर्धारण 1 जुलाई 2018 की स्थिति में किया गया है।वरिष्ठता सूची का अवलोकन eduportal.cg.nic.in में भी देखा जा सकता है।उक्त अंतरिम वरिष्ठता सूची की सूचना संबंधित व्याख्याता समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्राचार्य को अनिवार्य रूप से देने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है।यदि वरिष्ठता सूची में किसी व्याख्याता को त्रुटि सुधार के संबंध में अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करना हो तो वह दिनांक 13 सितंबर तक संबंधित प्राचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते हैं।जिला शिक्षा अधिकारी उपरोक्त प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अभिमत सहित प्रस्ताव टी संवर्ग एवं ई संवर्ग का पृथक-पृथक 17 सितंबर तक लोक संचनालय को ईमेल के माध्यम से अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।