रायपुर 15 मई 2018 छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवों को बड़ा तोहफा देते हुए आज उनके मानदेय में वृद्धि संबंधी आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब 15 वर्ष से कम सेवा अवधि वाले ग्राम पंचायत सचिव को 3500-10000+1100 ग्रेड वेतन तथा 1500 विशेष भत्ता प्रदान किया जाएगा ।15 वर्ष से अधिक सेवा अवधि वाले ग्राम पंचायत सचिव को 5200-20200 2400 ग्रेड वेतन का लाभ दिया जाएगा। यह आदेश 1 अप्रैल 2018 से प्रभावशील होगा वेतन निर्धारण होने के पश्चात राज्य शासन के शासकीय सेवकों के समान महंगाई भत्ता देय होगा वेतन निर्धारण उपरांत प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को 3% की दर से वार्षिक वेतन वृद्धि की पात्रता होगी। 15 वर्ष से कम सेवा अवधि वाले ग्राम पंचायत सचिवों को स्वीकृत विशेष अंशदाई पेंशन महंगाई भत्ता वार्षिक वेतन वृद्धि आदि की गणना के लिए वेतन का भाग नहीं माना जाएगा।वेतन निर्धारण संबंधी आदेश पृथक से जारी किए जाएंगे। ज्ञात हो कि प्रदेश के ग्राम पंचायत सचिवों ने अपनी वेतन वृद्धि को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया था।अब आने वाला वक्त बताएगा कि वेतन वृद्धि से ग्राम पंचायत सचिव कितने संतुष्ट होते हैं।