CGPNNSS के अवकाश कैलेंडर का कलेक्टर डी सिंह के कर कमलों से हुआ विमोचन
मुंगेली 2 जनवरी 2019।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ रैली के 2019 के लिए प्रकाशित अवकाश कैलेंडर का विमोचन कलेक्टर माननीय डी सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संघ के प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय, जिला अध्यक्ष बलराज सिंह, ब्लॉकअध्यक्ष शिव कुमार चंद्राकर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती रीना श्रीनेत ने कलेक्टर महोदय को नव वर्ष की बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर महोदय ने छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के द्वारा प्रकाशित अवकाश का कैलेंडर का विमोचन किया एवं समस्त शिक्षकों को नव वर्ष की बधाई देते हुए अपने कार्य क्षेत्र में सफल रहने की शुभकामनाएं प्रदान भी प्रदान किया।
अवकाश कैलेंडर विमोचन के अवसर पर प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय, जिला अध्यक्ष बलराज सिंह, ब्लॉकअध्यक्ष शिव कुमार चंद्राकर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती रीना श्रीनेत, विजय यादव, महेंद्र ठाकुर, पोषण साहू, उमेश कश्यप, खूबचंद सिंह क्षत्रिय, गौकरण डिंडोले, जिलाराम यादव, उमेश साहू, चंद्रशेखर उपाध्याय,संतोष यादव, राजेश द्विवेदी, संजय जायसवाल,अम्बिका कोशले, अश्वनी कुलमित्र, चैतन्य वैष्णव,गोविंद पांडेय,रामकुमार सारथी,प्रशांत सिंह ठाकुर, स्वारथ कुलमित्र दीपचंद, जायसवाल, होनहार वैष्णव दीपक गिरी गोस्वामी, शंकर सिंह ध्रुव, संजय चतुर्वेदी, संतन लाल चतुर्वेदी,राजेश शर्मा, श्रीमती रत्ना गुप्ता, श्रीमती प्रिया ध्रुवे, श्रीमती प्रतिमा पांडे, श्रीमती नेहा सिंह राजपूत, श्रीमती रीता चतुर गोष्टी,श्रीमती पिंकी शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।