रायपुर 1 जनवरी 2019। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक मंगलवार को मंत्रालय में रखी गई है। सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में धान खरीदी, परिवहन, रबी फसल की स्थितियों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही, बिजली बिल हाफ के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। कंपनी ने घरेलू उपभोक्ताओं के तीन स्लैब बनाए हैं। इसमें एक ही शर्त रखी गई है कि 500 यूनिट तक के बिल ही हाफ होंगे।इसके अतिरिक्त और कई महत्वपूर्ण निर्णय होने की संभावना है।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी है।।