रायपुर 8 जनवरी 2019। आज विधानसभा में नई सरकार के द्वारा अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी।अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान किसानों के कर्ज माफी, 25 सौ रुपए में धान खरीदी सहित कर्मचारियों के संबंध में भी घोषणा होने की उम्मीद है। 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों को शिक्षा विभाग में संविलियन के संबंध में अनुपूरक बजट के चर्चा के दौरान आज विधानसभा में घोषणा किया जा सकता है ।आपको बता दें कि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों के संविलियन एवं 1998 से कार्यरत शिक्षाकर्मियों को क्रमोन्नति वेतनमान देने का उल्लेख है। माना जा रहा है कि सरकार इन दोनों मुद्दों पर गंभीर है, और इस पर निर्णय की स्थिति में पहुंच गई है। यदि ऐसा हुआ तो संविलियन से वंचित 48000 शिक्षाकर्मियों के लिए नई सरकार के द्वारा बहुत बड़ा तोहफ़ा होगा।
- Advertisement -