वाड्रफनगर/अंबिकापुर 29 दिसंबर 2018।शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने आज मीडिया से मुखातिब होकर शिक्षाकर्मियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षाकर्मियों के संविलियन में 8 साल की बाध्यता खत्म की जाएगी 2 साल की परिवीक्षा अवधि पूरा होते ही संविलियन कर दिया जाएगा। वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि अनियमित कर्मचारी भी नियमित किए जाएंगे। आज मंत्री बनने के बाद अभिनन्दन समारोह हाईस्कूल वाड्रफनगर के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने मंत्री द्वय का स्वागत फूल-मालाओं से तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर किया।