रायपुर 23 अक्टूबर 2018। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब मतदान अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारियों को उनके मानदेय का भुगतान सीधे बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा।इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने संबंधित अधिकारियों के बैंक खाता के सत्यापन करने के निर्देश जारी किए हैं। पोलिंग पर्सनल सॉफ्टवेयर में दर्ज बैंक खाता क्रमांक, IFSC कोड,बैंक का नाम को द्वितीय प्रशिक्षण के पूर्व सत्यापन करने के निर्देश दिए जारी किया गया है।