भोपाल 27 जुलाई 2018। छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों के संविलियन प्रक्रिया लगभग पूर्णता की ओर है।अब मध्यप्रदेश में भी अध्यापक संवर्ग के संविलियन की प्रक्रिया में गति लाने का प्रयास फिर से शुरू हो गया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के संविलियन करने सम्बंधी घोषणा के बाद अध्यापक संवर्ग के आंदोलन के चलते मध्य प्रदेश में संविलियन की प्रक्रिया धीमी पड़ गई थी। अब लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश में अध्यापक संवर्ग के सभी लोक सेवकों का ई-केवाईसी कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके अंतर्गत अध्यापक संवर्ग नियुक्त लोक सेवकों को स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्त किए जाने की कार्यवाही के लिए प्राथमिक स्तर पर सभी लोक सेवकों को अपने बैंक अकाउंट जिसमें वेतन आहरित हो रहा है,वह आधार नंबर से लिंक करते हुए ई केवाईसी कराया जाना 2 अगस्त तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।एजुकेशन पोर्टल पर जिन अध्यापकों की सेवा पुस्तिका में प्रथम नियुक्ति आदेश संविलियन आदेश एवं सेवा पुस्तिका का प्रथम पेज अपलोड नहीं वो पाया है उन्हें तत्काल इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।शिक्षा विभाग ने यह निश्चित किया है कि बिना अध्यापकों के ई केवाईसी के शिक्षा विभाग में नियुक्त किया जाना संभव नहीं है।इसलिए उपरोक्त कार्यवाही समय सीमा में अनिवार्य सुनिश्चित करने कहा गया है।किसी भी अध्यापक EKYC की कार्यवाही ना होने की स्थिति में संबंधित अध्यापक स्वयं इसके लिए उत्तरदायी होंगे। इस कार्य की समीक्षा प्रतिदिन जिला शिक्षाधिकारी अधिकारी अनिवार्य करेंगे। तथा कार्यवाही पूर्ण कर प्रतिवेदन 3 अगस्त को सुनाने को प्रेषित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।