NOPRUF छत्तीसगढ़ के वर्चुअल बैठक का हुआ आयोजन….कोरोना संकट में शहीद हुए कोरोना योद्धाओं को 1 जून को देंगे नम आंखों से श्रद्धांजलि देने का निर्णय

0
355

 

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से NOPRUF के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी सिंह रावत, शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता NOPRUF छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा,प्रदेश संयोजक तुलसी साहू,प्रदेश संयोजक लैलूंन भारद्वाज ने किया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने किया।

NOPRUF के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी सिंह रावत, छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा,प्रदेश संयोजक तुलसी साहू,प्रदेश संयोजक लैलूंन भारद्वाज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पूरे देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए देश के लाखो एनपीएस कार्मिक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं जिसमे डाक्टर, नर्स, शिक्षक, बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, रेलवे कर्मी, कर्मचारी, अधिकारी सभी रात दिन देश सेवा में अग्रणी भूमिका में निभा रहे हैं जो कि अत्यन्त सराहनीय है, दूसरी तरफ इस कोरोना संकट में देश सेवा करते करते हम सभी के बीच से कई कार्मिक साथी स्वर्ग सिधार गए है जो कि अत्यन्त दुखद है। सरकार तत्काल दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित को 50 लाख का बीमा कवर दे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, प्रदेश संयोजक संजय शर्मा,प्रदेश संयोजक तुलसी साहू,प्रदेश संयोजक लैलूंन भारद्वाज, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश सह संयोजक वाजिद खान, शैलेन्द्र पारीक, गुरुदेव राठौर, रंजय सिंह, विकास तिवारी, प्यारे लाल साहू, अनिल रावत, जिला संयोजक सुनील यादव बिलासपुर, श्याम बिहारी चौहान जशपुर, रमेश चंद्रवंशी कबीरधाम, संतोष सिंह बिलासपुर, ठा भूपेंद्र सिंह गहलोत जिला संयोजक जांजगीर ,मुकेश कोरी गौरेला पेंड्रा मरवाही, यादराम हिरवानी बलौदाबाजार, श्रीमती सीता मिलन, प्रदीप वर्मा, नरेंद्र चन्द्रा, नोहर सिंह सिदार, बोधीराम साहू, माखन राठौर, उमेश दुबे, आशीष मिश्रा, भोलाशंकर पटेल, विकेश केशरवानी, राजकिशोर धिरहि, रामकुमार पटेल, उत्तरा कुमार आजाद, नरेश गुरुद्वान, संतोष पटेल, उमेश तेम्बुलकर, शिव पटेल, ऊत्तम साहू, नवधा चन्द्रा, दीपक उरांव, सुमंत यादव, प्रेमा सिदार, उदिता सिंह सिसोदिया, धरम दास मानिकपुरी, आशा पांडेय, स्मिता एक्का, कोमल वैष्णव, शरद चतुर्वेदी, योगेश सोनी, माया मम पंजवानी, गोबिंद पटेल, सुरेश साहू, आलिश देवांगन, बिल्हा पोनसरा, दया साहू, भूषण देवांगन, एन के पटेल, महावीर सिंह, प्रखर पांडेय, बद्री प्रसाद निसाद, राजा सिंह मिरी, संतोष कुमार, सत्या यादव, मंजू अवस्थी, नारायण साहू, गोपाल राम चक्रेश, छन्नू सिन्हा,विश्वनाथ कश्यप, मिल्लू राम साहू, कौशल साहू ने बैठक में अपना विचार रखकर अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने यह निर्णय लिया है कि देश के सभी कार्मिक अपने अपने घर पर रह कर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दिनाक *1 जून 2021 को ठीक रात के आठ बजे एक दीप जलाकर कोरोना संकट में शहीद हुए कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.