07 वर्ष पश्चात सम्भव हो सका वेतन भुगतान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का सफल प्रयास,शिक्षकों ने लिखा धन्यवाद CGTA

0
409

 

दंतेवाड़ा | छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कोडोपी,ब्लॉक उपाध्यक्ष खेमलाल सिन्हा,ब्लॉक सचिव भरत कुमार दुबे, ने बताया कि श्रीमती यामिनि कोर्राम सहायक शिक्षक व श्रीमती प्रीति यादव सहायक शिक्षक, की नियुक्ति 03-10-2013 में सहायक शिक्षक के पद पर हुई थी,जिनका माह नवम्बर व दिसंबर 2013 का वेतन ई शिक्षक पंचायत पोर्टल में लेट से इंट्री कहते हुए कार्यालय द्वारा वेतन रोक दिया गया था।जिसके पश्चात से उक्त 2 माह का वेतन ही भुगतान नही किया गया था,जिस को लेकर शिक्षकों द्वारा समय,समय पर इस सम्बंध में BEO व CEO कार्यालय कटेकल्याण से पत्राचार कर भुगतान की मांग की जा रही थी लेकिन तत्कालीन अधिकारियों की संवेदनहीनता – उदासीनता के कारण भुगतान ही नही किया गया,इस सम्बंध में संबंधित शिक्षकों द्वारा संगठन को अवगत कराया गया जिसके बाद संगठन ने इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर भुगतान हेतु पत्राचार प्रारंभ किया,कार्यालय द्वारा यह कहा जाता रहा कि लंबित वेतन RGM का है तो आबंटन के अभाव में भुगतान नही हो पा रहा है,जबकि सम्बंधित शिक्षकों का रोका गया वेतन ट्राईबल मद का था,जब इस सम्बंध में संगठन ने श्री गोपाल पांडेय जी खंड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण व श्री गौतम गहिर जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटेकल्याण को दस्तावेजो के साथ अपना पक्ष रखा तो फिर भुगतान के लिए फाइल चलाई गई व आज 24-11-2020 को दो माह का वेतन शिक्षकों के खाते में जमा हो गया,उक्त शिक्षकों के साथ ही श्री दिनेश मंगराज सहायक शिक्षक का 2019 में रोके गए 03 माह का वेतन भी आज भुगतान हो गया।
शिक्षकों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगठन के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया व लिखा कि संगठन के प्रयास से आज 07 वर्ष पूर्व का वेतन भुगतान हो पाया।
संगठन पदाधिकारी श्री बी.तिरुपति, लखन कश्यप, जानू राम पोयाम,रविंद्र पटेल,नरेश साहू,योगेश पटेल,अनिल ठाकुर, विजय नेताम,संजय देवांगन,श्री कुमार परचाकी,प्रितेश यादव ने अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने सही जानकारी प्राप्त होने पर अविलंब भुगतान हेतु सार्थक प्रयास किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.