मुंगेली 14 अगस्त 2018। प्रदेश सरकार के शिक्षाकर्मियों के संविलियन के निर्णय के पश्चात संविलियन आदेश जारी करने का सिलसिला सभी जिलों में जारी है। आज मुंगेली जिले में जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने सहायक शिक्षक LB, शिक्षक एल बी और व्यायाम शिक्षक एल बी के लिए संविलियन आदेश जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी नेे संविलियन प्रक्रिया के लिए समय सारणी किया था। जिसके परिपालन में DEO एन के चंद्रा ने आज संविलियन आदेश जारी कर दिया है। मुंगेली जिले के लोरमी मुंगेली और पथरिया विकासखंड के 8 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों को शासकीय शिक्षक के रूप में शिक्षा विभाग में संविलियन करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय, जिला अध्यक्ष बलराज सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली शिवकुमार चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी धनंजय सिंह राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया परदेसी यादव ने संविलियन आदेश जारी होने पर जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।