CM उलझे शिक्षाकर्मियों के सवालों से… फ़ेसबुक Live के दौरान सवालों की झड़ी लगा दी

5
4535

CM उलझे शिक्षाकर्मियों के सवालों से… फ़ेसबुक Live  सवालों की झड़ी लगा दी

दन्तेवाड़ा 12 मई 2018।अपने संविलियन की मांग को लेकर लगातार शिक्षाकर्मी कोई भी ऐसा अवसर नहीं चूक रहे जहां पर अपनी बात को न पहुंचा सके आज दंतेवाड़ा से शुरू होने वाले मुख्यमंत्री रमन सिंह के विकास यात्रा के दौरान जब अपने संबोधन शुरू किया और सोशल मीडिया Facebook पर Live हुए उस दौरान शिक्षाकर्मियों ने अपने संविलियन की मांग को पूरा करने के लिए लगातार सवालों की झड़ी लगा दिए एक साथ कई शिक्षाकर्मियों ने अलग अलग पोस्ट के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास किया यहां तक कि शिक्षाकर्मियों ने अपने पोस्ट में इस बात का भी उल्लेख किया है कि चौथी पारी शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बिना सफल नहीं हो सकती
शिक्षाकर्मी मोर्चा के संचालक संजय शर्मा प्रदेश मीडिया  प्रभारी विवेक दुबे स्वदेश शुक्ला ,  प्रदीप साहू सहित कई शिक्षा कर्मियों के कमेंट्स पोस्ट हुए।
दरअसल आज से मुख्यमंत्री रमन सिंह  विकास यात्रा पर निकले हैं !…यात्रा शुरू करने से पहले दंतेवाड़ा की आमसभा में जैसे ही मुख्यमंत्री रमन सिंह का संबोधन शुरू हुआ …और संबोधन सोशल मीडिया के जरिये LIVE हुआ, शिक्षाकर्मियों ने सरकार से अपनी मांगो के संबंध में एक के बाद एक मांगें और संविलियन संबंधी टिप्पणी को पोस्ट करना शुरू कर दिया।

देखते ही देखते सभी शिक्षाकर्मियों ने इसे एक मिशन के तौर पर शामिल कर लिया। सैंकड़ों की संख्या में शिक्षाकर्मियों ने एक के बाद संविलियन की मांगों को लेकर कमेंट बाक्स में पोस्ट करना शुरू कर दिया। शिक्षाकर्मी मोर्चा संचालक संजय शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे सहित आम शिक्षाकर्मियों ने भी मांगों और हो रही दिक्कतों को लेकर संबोधन के दौरान ही मुख्यमंत्री के लाइव फेसबुक पोस्ट पर कमेंट शुरू कर दिया।  सैंकड़ों की संख्या में आये कमेंट में कुछ दिलचस्प कमेंट आप भी देखिये…

 

5 COMMENTS

  1. हमारा वोट उसी को जो संविलियन दे सभी को

  2. जो करेगा सन्विलियन हम उनको देंगे शासन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.