रायपुर 12 सितंबर 2024। प्रदेश के शैक्षणिक संस्थाओं के लिए दीपावली, दशहरा,शीतकालीन अवकाश एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश का प्रस्ताव लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।जारी पत्र के अनुसार दशहरा अवकाश 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कुल 6 दिन एवं दीपावली अवकाश 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 तक कुल 6 दिन प्रस्तावित है वही शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कुल 6 दिन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक कुल 46 दिन का प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि प्रायः डीपीआई के प्रस्ताव को स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा अनुमोदन मिल जाता है।