शिक्षक मोर्चा ने किया आंदोलन का ऐलान…पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत करेंगे आंदोलन….रायपुर में सत्याग्रह पदयात्रा….शिक्षकों की मूल मांग व डीए सहित 2 सूत्रीय मांग होंगे शामिल

0
730

रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने आज एक बड़ी बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश के शिक्षकों के हित में एक बड़ा अभियान “पूर्व सेवा गणना मिशन” आरम्भ किया। बैठक में मोर्चा के प्रदेश संयोजक ने कहा किया यह समय शिक्षकों की एकजुटता का है, शिक्षक मोर्चा प्रदेश भर के शिक्षक संघ एवं शिक्षकों से अपील करता है कि वह अपने पूर्व सेवा गणना के लिए आगे आए और – पूर्व सेवा गणना मिशन – अभियान से जुड़कर अपने प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा का लाभ प्राप्त करने संघर्ष करें।

बैठक में शिक्षक मोर्चा ने निर्णय लिया है कि मोर्चा के समन्वय व सहयोग हेतु सभी जिला मुख्यालय में 21 व 22 अक्टूबर को बैठक आयोजित कर सभी शिक्षकों को शिक्षक मोर्चा से जोड़ा जाएगा।

2 अक्टूबर गांधी जयंती को प्रदेश के समस्त शिक्षक अपनी प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा गणना की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में “सत्याग्रह पदयात्रा” निकालकर ज्ञापन देंगे।

14 अक्टूबर को शिक्षक मोर्चा द्वारा सभी जिला मुख्यालय में बैनर, पोस्टर के साथ मुख्यमंत्री के नाम अपनी मूल मांग सहित देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता वह एरियर्स राशि को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।

1 नवंबर राज्य स्थापना के दिवस प्रदेश भर के शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अपने सेल्फी, फोटो सहित समस्त सोशल मीडिया में व समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे।

11 नवंबर को प्रदेश के 146 विकास खंड में मुख्यमंत्री जी के नाम एसडीएम, तहसीलदार व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में अपने पूर्व सेवा गणना की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।

12 नवंबर से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला – जनपद के जनप्रतिनिधि व पंच – सरपंचों को भी अपने प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा गणना करने की मांग को लेकर मांग पत्र सौपा जाएगा।

25 नवम्बर 2024 को शिक्षक मोर्चा के प्रदेश भर के पदाधिकारी राजधानी रायपुर के इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम मंत्रालय में मांग पत्र देंगे।

इस चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति से पूर्ण पुरानी पेंशन, वेट्सन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति वेतनमान देने, समस्त रिक्त पदों पर पदोन्नति देने के लिए विशेषकर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.