पंधी। शिक्षक दिवस के अवसर पर संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन संकुल केंद्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय पंधी में संकुल प्रभारी प्राचार्य संजय शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती एवं डॉ राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन संकुल प्रभारी प्राचार्य संजय शर्मा, सेजेस पंधी की वरिष्ठ व्याख्याता हेमलता वर्मा, संकुल समन्वयक धर्मेन्द्र प्रकाश गौरहा एवं संकुल के सभी संस्था प्रमुख के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सेजेस पंथी की छात्रा चांदनी राठौर द्वारा स्वागत गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा अन्य छात्राओं संगीता पाटले, चांदनी यादव एवं संगीता विश्वकर्मा द्वारा कविता व भाषण के माध्यम से शिक्षक दिवस पर अपना विचार रखा गया, इस अवसर पर सेजेस पंधी के छात्रों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया तथा डॉक्टर राधाकृष्णन जी की जयंती पर केक काटा गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों का तिलक व पुष्पमाला से स्वागत किया गया तथा लेखनी व श्रीफल देकर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं संकुल प्रभारी प्राचार्य संजय शर्मा ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने डॉ राधाकृष्णन जी का नमन करते हुए उनके सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लेने का आह्वान शिक्षकों से किया, आगे कहा कि संकुल के प्रत्येक विद्यालय में एक विशिष्ट योग्यता धारी शिक्षक है यह संकुल के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम को सेजेस पंधी की वरिष्ठ व्याख्याता हेमलता वर्मा ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक धर्मेंद्र प्रकाश गौरहा ने किया ।
कार्यक्रम में रोमा सरकार, अर्चना देवांगन, शुभाश्री साहू, सुरेश टाइगर, प्रीति पाण्डेय, मॉली गुईन, अनिता साहू, मनोज गुरुदीवान, ओमप्रकाश दुबे सहित सभी संस्था प्रमुख चन्द्रकांत तिवारी, सुनील पोपटानी, कृष्ण कुमार रात्रे, प्रेमी लकड़ा, ज्ञानचंद्र पाण्डेय, चन्द्रकला श्रीवास, प्रतिभा जायसवाल, नेहा वर्मा, मनोज सिदार व शिक्षकगण विजया कुर्रे, रूबी अरोरा, चानी ऐरी, ममता शर्मा, संतोषी भाट, नीता विश्वकर्मा, सावित्री सेन, कल्पना सिंह, ममता मिश्रा, प्रतिभा जायसवाल, आशा उपस्थित थे|