बिलासपुर। गौरहा परिवार (रतनपुर राज्य) के द्वारा “गौरहा समाज तीज मिलन समारोह” का आयोजन सोल्लास सम्पन्न हुआ परिवार की मातृशक्ति के लिए समर्पित कार्यक्रम का आरंभ अध्यक्ष दिनेश गौरहा द्वारा भगवान् इष्टदेव पूजन, माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मंचस्थ अंबालिका बुआ, मंदाकिनी शास्त्री, आशा गौरहा, आशा पाण्डेय, शीतला दीवान का स्वागत, सम्मान विभा गौरहा, रजनी गौरहा, संध्या गौरहा, सुभाषिनी गौरहा, चंद्ररेखा गौरहा, प्रतिभा गौरहा, सुमन गौरहा, अनामिका गौरहा द्वारा किया गया।
स्वस्ति वाचन एवं सुन्दरकाण्ड पाठ राजेन्द्र गौरहा, सुरेन्द्र गौरहा द्वारा किया गया, इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा कुर्सी दौड़, गुब्बारा दौड़, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही पारितोषिक वितरित किया गया। समारोह में पारंपरिक भावनाओं से ओतप्रोत उद्गार कार्यकारी अध्यक्ष उमेश गौरहा ने व्यक्त किया।
परिचय सत्र में बहू – बेटियों का संक्षिप्त संबोधन सहित परिचय दिया गया। पारंपरिक व्यंजनों में करू भात (करेला भात) के बीच बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक और खेल प्रतिस्पर्धा का कार्यक्रम हुआ, इस अवसर पर एकता गौरहा, अंजू गौरहा, काबेरी गौरहा, सीता दीवान, रेखा गौरहा, स्मृति गौरहा, दीक्षा गौरहा, मुन्नी शुक्ला, मंजू मिश्रा, मीना पाण्डेय, सुलक्षणा तिवारी, काजल तिवारी, वर्षा गौरहा, रंजना गौरहा, माण्डवी शर्मा, दीप्ती गौरहा, पल्लवी दीवान, झरना गौरहा, अनुपमा गौरहा, रेनु गौरहा, अनुभा शर्मा, प्रीती गौरहा, सुवर्णा पाठक, श्रद्धा गौरहा, शिवकुमारी गौरहा, नेहा शर्मा, विजय लक्ष्मी, पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थीं।
वरिष्ठ श्री बंशीलाल गौरहा द्वारा आशीर्वचनों से उपस्थित सभी को अभिभूत किया गया। इस अवसर पर गौरहा परिवार रतनपुर राज्य के हरिश्चन्द्र गौरहा, संतोष गौरहा, संजय शर्मा गौरहा, विरेन्द्र गौरहा, धीरेन्द्र गौरहा, बृजेश गौरहा, रामदत्त गौरहा, नरेश गौरहा, अनिल गौरहा, अंकित गौरहा, सिद्धार्थ गौरहा, शैलेन्द्र शर्मा, गौरहा बालकृष्ण गौरहा, क्षितिज गौरहा, धर्मेन्द्र गौरहा, अनिष गौरहा, निर्मेष गौरहा सहित अनेक परिवार जन उपस्थित थे।