कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के शिक्षक एल बी संवर्ग के शिक्षकों का सशक्त संगठन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण पर रोक लगाने पर प्रदेश के मुखिया सहित क्षेत्रीय विधायक केशकाल माननीय नीलकंठ टेकाम जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के आनलाइन अवकाश संशोधन एवं पूर्व सेवा की गणना करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन प्राप्त कर विधायक केशकाल माननीय श्री नीलकंठ टेकाम जी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के ज्ञापन को संदर्भित करते हुए 02 अगस्त को जारी युक्तियुक्तकरण नियम, आनलाईन अवकाश नियम में संशोधन करने व शिक्षक एल.बी. संवर्ग के 16 बिन्दुओं सहित ऑनलाईन अवकाश, 04 प्रतिशत लंबित मंहगाई भत्ता एवं शिक्षक एल. बी. संवर्ग का एक सूत्रीय मांगो के संबंध में गंभीरता पूर्वक पुनः विचार करने हेतु अनुशंसा पत्र भेजा गया है।
प्रांतीय पदाधिकारी अखिलेश राय, जिला संयोजक शंकर लाल नेताम ने माननीय विधायक महोदय को शिक्षा विभाग में शिक्षकों के आनलाइन अवकाश नियम में संशोधन करने, शिक्षकों का प्रमोशन एवं क्रमोन्नत, पूर्व सेवा की गणना कर पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान करने सहित लम्बित 4 प्रतिशत डीए एवं एरियर्स सहित केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने की मांग रखी।
विधायक केशकाल को ज्ञापन सौंपते समय जिला संयोजक शंकर लाल नेताम, प्रांतीय पदाधिकारी अखिलेश राय, शेष नारायण पाण्डेय, बिंदीया अग्निहोत्री, प्रभुलाल केमरो, रामसिंह मरापी, सुकुराम नेताम, डोमन मरकाम दिनेश गर्ग, हेमंत साहू, काशीराम उसेंडी, शंभू सूर्यवंशी, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, महेंद्र पटेल, भास्कर वर्मा, मेश्राम सेन, देवेंद्र कुपाल, अरुण दीवान, हरीश नेताम, जीवन मरकाम, कृष्ण कुंजाम, बसंत मरापी, रूपेंद्र सूर्यवंशी, शर्मा शांडिल्य सहित अनेक साथी उपस्थित रहे । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह ने विधायक केशकाल से मुलाकात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदान की ।