रायपुर 29 अगस्त 2024। युद्ध स्तर पर जारी शिक्षकों के युक्तियुक्तकरणप्रक्रिया को रोकने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है ।कल ही शिक्षक संगठन के नेताओं के साथ डीपीआई एवं शिक्षा सचिव के साथ बातचीत हुई थी। बातचीत असफल होने के बाद मामला और तूल पकड़ते जा रहा था।इसी बीच सरकार ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित करने में ही भलाई समझा और स्थगित करने का निर्णय अधिकारियों को भेज दिया गया है।
युक्तियुक्तकरण के मुद्दे को लेकर जहां शिक्षक संगठन के तेवर कड़े हो रहे थे वही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव ने इसके लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था। साथ ही सामाजिक संगठनों ने भी रैली निकालकर युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा था यह मुद्दा हाई प्रोफाइल हो गया थ। इसके विरोध को देखते हुए खबर आ रही है कि सरकार ने से फिलहाल रोक दिया है।