कल 1 जनवरी को काला दिवस मनाते हुए एनपीएस कर्मचारी मांगेंगे पुरानी पेंशन…..NOPRUF द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को टेग कर चलाया जाएगा राष्ट्रीय ट्विटर अभियान….

0
500

रायपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, लैलूंन भारद्वाज, रोहित तिवारी, तुलसी साहू, निर्मल साहू , डॉ रवि बंजारे, श्री एस पी देवांगन, श्री बी बी जायसवाल, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, राजेश शर्मा ने कहा कि 01 जनवरी 2004 से केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन को बंद करके नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू किया गया था, अतः 01 जनवरी 2022 को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक राष्ट्रीय ट्विटर अभियान चलाया जाएगा, जिसमे हैश टैग
#NPS_QUIT_INDIA के साथ माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ब्यक्तिगत ट्विटर पेज @narendramodi व PMO के ऑफिसल पेज @PMOIndia तथा छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के ब्यक्तिगत ट्विटर पेज व CMO ऑफिसल पेज @ChhattisgarhCMO पर टेग करके लाखों ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के 2 लाख 80 हजार तथा देश के 60 लाख NPS कर्मचारियों ने नवीन अंशदायी पेंशन योजना को घातक बताते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करेंगे।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए आयोजित ट्विटर अभियान में डाक्टर, नर्स, शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, पटवारी, बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, रेलवे कर्मी, वन विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग के कर्मचारी, अधिकारी हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ में प्रदेश के बड़े बड़े कर्मचारी संघ के संजय शर्मा – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, वीरेंद्र दुबे – शालेय शिक्षक संघ, लैलूंन भारद्वाज – क्रांतिकारी शिक्षक संघ, रोहित तिवारी – छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, तुलसी साहू – प्रदेश पंचायत सचिव संघ, निर्मल साहू – राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़, डॉ रवि बंजारे – छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवं अधिकारी संघ, श्री एस पी देवांगन छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, श्री बी बी जायसवाल सीएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन शमिल है जिससे पुरानी पेंशन बहाली हेतु मोर्चा सबसे मुख्य भूमिका में है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.