जांजगीर चाम्पा 29 जून 2018।अर्जित अवकाश व मेडिकल अवकाश को नियमानुसार कुल सेवा अवधि के अनुसार जोड़ कर सेवा पुस्तिका में संधारित किया जावे।
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा श्री जी पी भास्कर से मिलकर मांग रखा कि शासन के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2018 की स्थिति में शिक्षक पंचायत संवर्ग की शिक्षा विभाग में संविलियन की कार्यवाही की जा रही है जिसमें जुलाई माह में वेतन वृद्धि लगना है जुलाई माह का वेतन ई कोष में दर्ज करते समय वेतन वृद्धि को जोड़कर कार्यवाही की जावे, इस सम्बंध में सभी बी ई ओ को निर्देशित करें।
🏵 साथ ही अधिकांश विकासखंडों में सेवा पुस्तिका में अर्जित अवकाश, मेडिकल अवकाश को कुल सेवा अवधि के अनुसार जोड़ कर संधारित नहीं की जा रहा है इस संबंध में सेवा पुस्तिका में संधारित किए जाने हेतु सभी बीइओ को निर्देशित करने की मांग की गई।
इस पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री भास्कर ने कहा कि वेतन वृद्धि जुलाई माह में जोड़कर वेतन ई कोष में दर्ज की जाएगी साथ ही इस संबंध में परिपत्र सभी बीइओ को भी जारी की जावेगी प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह जी, जिला सचिव बोधी राम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर बृजभूषण सिंह बनाफर, जिला पदाधिकारी लोचन चंद्रा, रामेस्वर तिवारी शामिल रहे।