रायपुर 11 मई 2018।आज देशभर के शिक्षाकर्मियों ने अपने संविलियन की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन किया महापंचायत में प्रदेश के विभिन्न विकासखंडों से हजारों की तादात में शिक्षाकर्मियों ने अपनी भागीदारी निभाई अपने संविलियन की मांग को लेकर सरकार के रवैये से नाराज शिक्षाकर्मियों ने आज राजधानी रायपुर में महापंचायत का आयोजन कर जमकर प्रदर्शन किया एवं इस बात पर जोर दिया कि जो संविलियन की सौगात देगा वह छत्तीसगढ़ में राज करेगा।
भीषण गर्मी और बारिश के बीच में आज हजारों शिक्षाकर्मियों ने महापंचायत में भाग लिया सर्वसम्मति से शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा ने यह निर्णय लिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में 26 मई को संविलियन संकल्प दिवस मनाया जाएगा एवं उस संकल्प दिवस के पूर्व यदि सरकार के द्वारा शिक्षाकर्मियों को संविलियन का लाभ नहीं दिया जाता है तो वह सरकार के विरोध में भी बड़ा निर्णय ले सकते हैं ।अब आने वाला समय ही बताएगा कि शिक्षाकर्मियों की भूमिका सरकार बनाने में कितना महत्वपूर्ण रहता है।