रायपुर 12 नवंबर 2021।प्रदेश में भूपेश कैबिनेट की 22 नवम्बर को बड़ी बैठक होने वाली है। सूत्रों की माने तो बैठक में कर्मचारियों की महंगाई भत्ता, पेट्रोल डीजल की कीमत , धान खरीदी , युवा माहेत्सव सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। दो माह के बाद हो रहे केबिनेट की इस अहम बैठक पर कर्मचारी संगठन सहित आम नागरिकों की नजर है। जहाँ कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात मिल सकती है वही आम आदमियों को पेट्रोल डीजल की कीमत में राहत मिल सकती है।
प्रदेश में पिछले तीन – चार माह से महंगाई भत्ते का मुद्दा छाया हुआ है। शिक्षक संगठन सहित अन्य कर्मचारी संगठन राज्य सरकार पर केंद्र सरकार के सामान महंगाई भत्ता देने का लगातार दबाव बना रहे है। लिहाजा राज्य सरकार दिवाली पर लंबित महंगाई भत्ता देने का आश्वासन दिए थे। हालाँकि दिवाली तो निकल गई लेकिन कर्मचारियों को अभी तक डीए की सौगात नहीं मिली। लिहाजा इस कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते पर निर्णय होने की उम्मीद है।