2196 सह्ययक शिक्षक को उच्च वर्ग शिक्षक में मिलेगी पद्दोन्ति……..काउंसलिंग होगा जिला स्तर पर……..बालोद जिला शिक्षा अधिकारी के कारण पद्दोन्ति सूची जारी करने में हो रहा विलंब……लापरवाह अधिकारी पर कार्यवाही की गई मांग

0
247

दुर्ग। छः ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवम संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता के नेतृत्व में 5 अप्रैल 2023 को संयुक्त संचालक गिरधर मरकाम एवम सह्ययक संचालक ए. व्ही एम स्वामी से पदोन्नति सहित अन्य विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
संभाग प्रभारी श्री गुप्ता द्वारा पद्दोन्ति हेतु रिक्त पद की जानकारी के संबंध में बताया कि ई संवर्ग में गणित के 433,अंग्रेजी के 705,विज्ञान के 287,हिंदी/संस्कृत के 369,सामाजिक विज्ञान 79 तथा टी संवर्ग में इसी क्रम में 98,79,70,61,एवम 15 पदों पर पद्दोन्नति होगी।
हिंदी ,संस्कृत के पदों पर पद्दोन्नति के लिए न्यायालय प्रक्रिया पर चर्चा किया ,चर्चा उपरांत हिंदी विषय मे पदोन्नति देने पर सहमति बनी,वही संस्कृत विषय के जितने भी योग्यता धारी है उनके पद सुरक्षित रखने के लिए सहमति बनी।
पदोन्नती प्रक्रिया के संबंध में यह स्पष्ट किया गया कि काउंसलिंग जिला स्तर पर किया जाएगा,,यदि किसी भी जिला में कोई भी विषय काम होगा तो उसकी काउंसलिंग संभाग में किया जाएगा।
पद्दोन्नति प्रक्रिया में हो रहे विलंब के संबंध में चर्चा हुई जिसमें बालोद जिला के जिला शिक्षा अधिकारी के लापरवाही के कारण विलंब की बात आई जिस पर तत्काल संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है।उच्च वर्ग से प्रधान पाठक के 64 पदों में पद्दोन्नति भी सह्ययक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पद्दोन्नति के बाद किया जाएगा।
दुर्ग जिला के धमधा, एवम दुर्ग विकासखंड में लंबित एरियर्स का भुगतान नही करने वाले अधिकारी,कर्मचारी के लिए कार्यवाही करने का मांग पत्र भी सौंपा गया ।
एक से अधिक विषय मे पद्दोन्ति प्राप्त करने वाले जो सह्ययक शिक्षक है ,अगर उनके द्वारा सामाजिक विज्ञान का विषय छोड़ दिया जाता है तो उक्त पद में अधिक लोगो का पद्दोन्ति का लाभ देने का मांग संघ द्वारा किया है।मुलाकात के दौरान संघ के प्रांतीय महा सचिव ओम प्रकाश पांडे,गोपी वर्मा जिलाध्यक्ष राजनांदगांव, जीवन वर्मा जिला सचिव,कमल वैष्णव जिला उपाध्यक्ष दुर्ग, माधव साहू,ब्लॉक अध्यक्ष डौंडी लोहरा, हंसः मेश्राम, किशन देशमुख, अजय वैष्णव,रेख लाल साहू,मोती दास चतुर्वेदी,महेश पाली,मुकेश साहू,भूपेंद्र चंद्रवंशी,कमल साहू,संतोष मेरावी,ईश्वरी प्रजापति, राजेश कौशिक,धनेश कौशिक,रघुनंदन वर्मा, उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.