संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर ने जारी की शिक्षकों की वरिष्ठता सूची
जारी वरिष्ठता सूची में भारी विसंगति
वरिष्ठता सूची में वर्षवार वरिष्ठता के बजाय जिलावार एवं एक व्यक्ति का दो-दो, तीन-तीन बार नाम
जिला में दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2022 दोपहर 3.00बजे तक
कोण्डागांव।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने जानकारी दी है कि छ०ग० शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर के संदर्भित पत्रानुक्रम में सहायक शिक्षक नियमित / एल०बी०, शिक्षक / शिक्षक एल०बी० स्नातक / प्रशिक्षित, प्रधान अध्यापक मा०शा० की दिनांक 01.04.2021 की स्थिति में टी / ई संवर्ग के अन्तरिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है। प्रकाशित वरिष्ठता सूची में कई सारी त्रुटियां व विसंगतियां हैं । इस वरिष्ठता सूची में वर्ष वार 1998, 1999, 2000 के बढ़ते क्रम में समस्त जिलों के प्रतिभागियों शिक्षकों को शामिल किया जाना चाहिए था परंतु सूची में जिला वार सूची जारी की गई है । इसमें कई सारे शिक्षकों को के नाम दो बार तीन बार अंकित किया गया है । हम उन सारी त्रुटियों को सुधार कर पुनः वरिष्ठता सूची जारी करने की भी मांग करते हैं ।
वरिष्ठता सूची के संदर्भ में संयुक्त संचालक श्री हेमन्त उपाध्याय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस अन्तरिम सूची का प्रकाशन अपने जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों, समस्त शासकीय मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों को प्रसारित कर तथा अपने कार्यालय के सूचना फलक में भी चश्पा कर प्रकाशित वरिष्ठता सूची पर दिनांक 16.01.2022 अपरान्ह 03.00 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया जाए। दावा आपत्ति को सूची बद्ध व परीक्षण एवं निराकरण करते हुए अपने जिले के अंतिम सूची दिनांक 18.01.2022 समय 12.00 बजे तक इस कार्यालय में संबंधित स्थापना लिपिक के माध्यम से हार्ड एवं शॉफ्ट कॉपी में अनिवार्यतः प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। वरिष्ठता एवं सूची प्रकाशन के पश्चात शिक्षकों की वर्ष 2018-19 2019-20 एवं 2020-21 कुल 03 वर्ष की गोपनीय चरित्रावली अचल सम्पत्ति विवरण तथा न्यायालयीन प्रकरण / विभागीय जांच की जानकारी की भी आवश्यकता होगी, इसके लिए तत्काल पात्रताधारी शिक्षकों का शिविर कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित करें जहाँ सभी पात्रताधारी शिक्षकों से प्रपत्र भरावें तथा प्राप्त जानकारी दिनांक 19.01.2022 तक अनिवार्यतः इस कार्यालय में उपलब्ध करावें । उ०श्रे०शि० एवं प्र०अ० मा०शा० में जितने पदों पर पदोन्नति की जावेगी उसी तादाद में वरिष्ठता क्रम में गोपनीय चरित्रावली, अचल सम्पति विवरण भरावें । इसकी सूचना ( रिक्त पदों का विवरण) आपको पृथक से दी जावेगी।
साथ ही साथ निर्देशित किया गया है कि दावा आपत्ति हेतु समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड खण्ड शिक्षा अधिकारी अवकाश अवधि में भी कार्यालय में कर्मचारियों की ड्यूटी लगावें एवं शिक्षकों के दावा आपत्ति प्राप्त कर निराकरण तथा उपरोक्त सभी जानकारियों तैयार करना सुनिश्चित किया गया है ।