छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी जी को सौपा ज्ञापन….जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन सहित शिक्षक (एल बी संवर्ग ) के मांग को बजट सत्र में उठाने तथा मुख्यमंत्री जी को अनुसंशा सहित भेजने मांगा समर्थन

0
354

 

बिलासपुर/मस्तूरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी जी से भेटकर मांग पत्र के साथ जन घोषणा पत्र की प्रति सौपते हुए कहा कि सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन को शामिल किया गया है व कई मांग लंबित है जिनके निराकरण हेतु आवश्यक पहल करने की आवश्यकता है इसके लिए माँगो को विधान सभा के बजट सत्र में उठाने तथा मुख्यमंत्री जी को माँगो को अनुसंशा सहित भेजकर मांगों को पूरा कराने का मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी जी से पहल करने का आग्रह किया। जिस पर मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी जी ने मांगों को समर्थन करते हुए विधान सभा के बजट सत्र में उठाने एवं अनुसंशा सहित मुख्यमंत्री महोदय को भेजने की बात कही।

ज्ञात हो एल बी संवर्ग के शिक्षको को 23 वर्ष की सेवा के बाद 1 बार भी क्रमोन्नति नही दी गई है, सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियो ने प्रावधान नही किया है, इसी तरह सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए 28 हजार पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नही किया है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता व 2 वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतन निर्धारण की मांग भी लंबित है ।

मांगो में

क्रमोन्नति – प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे,
शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे।

पदोन्नत्ति – सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, ज्ञातव्य है प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा।

वेतन विसंगति – व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे तथा शिक्षक पं/ननि संवर्ग को 01/05/2013 से दिए गए पुनरीक्षित (समतुल्य) वेतनमान में भूतलक्षी प्रभाव से 1.86 के गुणांक पर निर्धारण करने का आदेश जारी किया जावे व 2 वर्ष में एक वेटेज का लाभ दिया गया है उसे 1 वर्ष में 1 वेटेज देने का आदेश देते हुए रिवाइज एलपीसी जारी किया जावे।

पुरानी पेंशन बहाली – जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे।

अनुकम्पा नियुक्ति – पं/ननि संवर्ग के लंबित प्रकरण पर नियम शिथिल कर नियुक्ति देने व चतुर्थ श्रेणी में भी अनुकम्पा नियुक्ति देने तथा एल बी संवर्ग के 10% कोटा को शिथिल कर सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक व लिपिक के पद पर 90 दिन के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे।

जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जावे।

02 वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा का वेटेज देते हुए वेतनमान का निर्धारण किया जावे।

ज्ञापन सौपने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, संतोष सिंह जिलाध्यक्ष, जय कौशिक जिला सचिव, राजेश क्षत्रिय ब्लॉक अध्यक्ष , सुनील चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष, सूरज सिंह क्षत्रिय ब्लॉक सचिव, साधेलाल पटेल, विनय गुप्ता, मोनिष कौशिक, राजेश पाण्डेय, निर्मल कौशिक, आदित्य पाण्डेय, देवदत्त मिश्रा, दीपक चौधरी, कमल नारायण गौरहा, प्रमोद पाण्डेय, शिवनाथ यादव, अजीत गोस्वामी, संजय राय, सनत पाण्डेय, शंकर मिश्रा, विजय साहू, सुचित्र सिंह चंदेल, अंजनी तिवारी, भुपेन्द्रिक पैकरा, ज्योति लकड़ा, संदीप रजक, अशोक पाण्डेय, बिंदिया पटेल, वंदना पटेल, बांकेबिहारी दुबे, सत्यवान विश्वकर्मा
आलोक पाण्डेय, आदि शामिल थे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.