महासमुन्द। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद ने प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा जी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान प्रांतीय प्रचार मंत्री केशव राम साहू ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव बागबाहरा महेन्द्र चौधरी पिथौरा एवं जिला सचिव नंद कुमार साहू जिला सलाहकार लाल जी साहू तथा जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा की अगुवाई में लंबित पदोन्नति एवं बाधित क्रमोन्नति विषय को लेकर संसदीय सचिव शिक्षा माननीय द्वारिकाधीश यादव विधायक खल्लारी विधानसभा से भेंट कर उक्त विषयों के समाधान पर विस्तार से विशेष चर्चा की गई। एसोसिएशन ने माननीय संसदीय सचिव से कहा है कि प्रथम सेवा तिथि से सेवा अवधि की गणना कर शासन द्वारा हमे पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ एवं एल बी संवर्ग का नाम देकर शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है । हमारे ऐसे कई साथी हैं जिनका एक ही पद पर बीस वर्ष से अधिक की सेवा अवधि हो चुकी है लेकिन न तो उन्हें पदोन्नति का लाभ मिला है और न ही सेवा सम्मान के रूप में क्रमोन्नति का लाभ दिया गया है। वर्तमान में शिक्षा विभाग में पांच वर्ष की सेवा अवधि पर पदोन्नति का प्रावधान है परन्तु एल बी संवर्ग को इससे वंचित रखा जाना पूर्णतः भेदभाव है। एसोसिएशन ने संसदीय सचिव से आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ राजपत्र में उल्लेखित प्रावधानों के तहत शीघ्र ही एल बी संवर्ग द्वारा की गई कुल शिक्षकीय सेवा कोआधार मानकर अर्हता धारी साथियों के पदोन्नति के लिए प्रावधान किया जावे।
प्रतिनिधि मंडल के मनीष अवसरिया ,सालिक राम साहू,मानसी अग्रवाल, लक्ष्मीधर चन्द्राकर, दमयंती कौशिक ,देवेन्द्र चन्द्राकर, घनश्याम चक्रधारी ,राजेन्द्र पांड़े , सौरभ मेहरकुरे, लुभान दिवान, खगेश्वर पटेल ने कहा कि जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति पर भी अब नीति निर्धारित कर लाभ दिये जाने संबंधी आदेश जारी करने का समय आ गया है। पूरे प्रदेश में लगभग तीस हजार प्राथमिक प्रधान पाठक के पद एवं बड़ी संख्या में प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला , शिक्षक, व्याख्याता और प्राचार्य के पद रिक्त है। हमारे जिला में ही लगभग एक हजार से ऊपर प्राथमिक प्रधान पाठक के पद रिक्त है। वर्तमान में न तो पदोन्नति के रास्ते खुले हैं और न ही क्रमोन्नत वेतनमान पर विचार हो रहा है । पदोन्नति और क्रमोन्नति का प्रावधान न होने के कारण संविलियन के बाद भी वेतन विसंगति के कारण कम वेतनमान में कार्यरत सहायक शिक्षक एल बी को सबसे अधिक आर्थिक नुकसान हो रहा है। संसदीय सचिव माननीय द्वारिका धीश यादव ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में माननीय शिक्षा मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे शिक्षा विभाग के आला अफसरों से चर्चा कर उचित कार्यवाही करवायी जावेगी। एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव शोभा सिंहदेव, प्रांतीय संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा , अर्चना तिवारी, पुष्पलता भार्गव, सादराम अजय, विजय प्रधान,,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू , अरुण प्रधान, ललित साहू, खिलावन वर्मा , विकास साहू ने शासन से शीघ्र ही एल बी संवर्ग को प्रथम शिक्षकीय सेवा से पदोन्नति एवं क्रमोन्नत वेतनमान देने की मांग की है।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंद कुमार साहू एवं प्रदीप वर्मा ने दी।