शालेय शिक्षाकर्मी संघ अब नए कलेवर और नए तेवर के साथ “छग शालेय शिक्षक संघ” कहलायेगा…प्रदेश के शिक्षक,आज मना रहे संविलियन दिवस,कोरोना संक्रमण मुक्ति अभियान में सक्रिय सहभागिता की ले रहे शपथ

0
452

रायपुर। शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने जानकारी दी कि वर्चुअल प्रांतीय बैठक में सर्वसम्मति से संगठन को नया कलेवर और नया तेवर प्रदान करते हुये शालेय शिक्षाकर्मी संघ का नया नामकरण “छग शालेय शिक्षक संघ” किया गया।

संगठन 1 जुलाई से संविलियन दिवस से इसी नाम से जाना जाएगा। बैठक में सभी प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष शामिल हुए। सभी ने संगठन के नये कलेवर और नये नाम पर हर्ष व्यक्त किया।

बैठक में 1 जुलाई को संविलियन दिवस के रूप में मनाने एवं संगठनात्मक विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे द्वारा संविलियन उपरान्त संगठन के नए नाम की घोषणा की गई।वीरेंद्र दुबे ने बताया कि 1 जुलाई से शालेय शिक्षाकर्मी संघ को “छ.ग. शालेय शिक्षक संघ पं. क्र. 122202049545”के नाम से जाना जाएगा, भविष्य में संगठन अपने सारे कार्य नए नाम से करेगा ।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एक जुलाई को संविलियन दिवस मनाया जाएगा। कोविड-19 के चलते इस बार संविलियन दिवस के थीम में परिवर्तन किया गया है , सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ संगठन के सदस्य कोविड 19 से बचने हेतु स्वयं, समाज, शिक्षक साथियों एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करने की शपथ लेंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी,प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने बताया कि शासन की घोषणा के अनुसार 1 जुलाई से सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन शिक्षाविभाग में हो जाना है तथा राज्य मे शिक्षाकर्मी व्यवस्था समाप्त हो जानी है।अतः 01 जुलाई से ही संगठन का नया नाम लागू किया जा रहा है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने आगे बताया कि महासचिव धर्मेश शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि पुनर्गठन तक समस्त पदाधिकारी वर्तमान पद अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें,जिसे प्रांताध्यक्ष ने सहमति प्रदान की ।
सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने शीघ्र ही सदस्यता ,संगठन विस्तार व पुनर्गठन आदि विषय पर रणनीति व निर्देश प्रांतीय नेतृत्व द्वारा जारी किए जाने की बात कही ताकि व्यवस्थित व सफलतापूर्वक संगठन संचालित हो सके।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को इस अवसर पर बधाई दी और बैठक के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक को अतुल अवस्थी होस्ट कर रहे थे।

बैठक में वीरेंद्र दुबे, धर्मेश शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी,सत्येंद्र सिंह,सुनील सिंह,जितेंद्र शर्मा,विवेक शर्मा ,राजेश शर्मा,यादवेंद्र दुबे,जितेंद्र गजेंद्र, रवि मिश्रा, गजराज सिंह ,राजेश यादव,अशोक गुप्ता,अजय वर्मा,विष्णु शर्मा,जी पी उपाध्याय,मनोज पवार,कमलेश मेहता, बलराम, भूपेश तिवारी ,मतीन अंसारी, सच्चीदानंद साहू संजय खरे ,सूर्योदय सिंह ,अशोक गुप्ता श्रीमती सांत्वना ठाकुर , चंद्रशेखर साहू, जयपाल गावरें, शिवेंद्र चंद्रवंशी, हेमन कोर्राम, सर्वजीत पाठक, ओमप्रकाश खैरवार, विनय सिंह,संतोष शुक्ला ,दिनेश पांडेय, दिनेश राजपूत,जोगेंद्र यादव,विष्णु शर्मा, प्रहलाद जैन,उपेंद्र सिंह,प्रदीप पांडेय,भोजराम पटेल,भानु डहरिया,गौतम शर्मा,नसीम अंसारी,भूपेश तिवारी,विजय साहू , दीपक वेंताल उपस्थित रहे।सभी संविलियन दिवस के साथ ही संगठन के नाम परिवर्तन पर हर्ष व्यक्त करते हुए नई ऊर्जा व उत्साह के साथ कार्य व संगठन को आगे बढाने का निश्चय किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.