रायपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा व प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे ने बताया कि 21 जून को दीवाल पर मांगो का पोस्टर लगाओ राष्ट्रीय अभियान को छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी जी ने समर्थन देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी रावत जी व प्रदेश संयोजक संजय शर्मा के नाम पर समर्थन पत्र जारी किया है।
ज्ञात हो पत्र में कहा गया है कि हमारा संघ भी नवीन अंशदायी पेंशन समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली का पक्षधर है, अतः 21 जून के पोस्टर अभियान में प्रदेश के लिपिक साथी भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ ने कहा है कि प्रदेश के सभी लिपिकों का समर्थन व सहयोग मिलने से मांग व अभियान को मजबूती मिलेगी।