वेतनवृद्धि मे रोक के आदेश को वापस लेने टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर बालोद को मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव सहित विभागीय अधिकारियो के नाम सौंपा ज्ञापन
बालोद— छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियो ने आज वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने के आदेश को वापस लेने कलेक्टर बालोद श्री जन्मेजय महोबे जी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव एवं विभागीय अधिकारियो के नाम ज्ञापन सौंपा व चर्चा की । विदित हो कि छ ग शासन वित्त विभाग मंत्रालय रायपुर के पत्र क्रमांक 88/एफ 2015-04-02007/ब-4 नया रायपुर दिनांक -27-05-2020 द्वारा जारी आदेश के तहत कर्मचारियो के इंक्रीमेंट(वार्षिक वेतन वृद्धि ) लगाने पर रोक लगाने 27 मई को आदेश जारी किया गया है ।कोरोना की लड़ाई मे सरकार के सहयोग हेतु कर्मचारियो ने अपने 1 दिन का वेतन व समर्पित सेवा जारी रखा है ।कोरोना के इस संक्रमण काल मे कर्मचारियो ने अपनी सहभागिता व सहयोग प्रदान किया है। इसके बाद भी शासन द्वारा कर्मचारी विरोधी उक्त आदेश जारी किया गया है ।वर्ष मे एक बार मिलने वाले इंक्रीमेंट मे रोक लगने से कर्मचारियो मे हताशा व कार्य क्षमता मे अवरोध होगा।
छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन ने वित्त विभाग द्वारा मितव्ययिता के नाम पर वर्ष मे मिलने वाले वेतन वृद्धि मे रोक लगाने के उक्त आदेश को वापस करने माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव,अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग व सचिव समान्य प्रशासन विभाग के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर तत्काल वापस लेने की मांग की है ।
टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से आज जिला कलेक्टोरेट बालोद मे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालो मे दिलीप साहू जिलाध्यक्ष,प्रदीप साहू प्रदेश संगठन सचिव,रामकशोर खरांशु जिला संयोजक,शिव कुमार शांडिल्य जिला उपाध्यक्ष, नरेंद्र कुमार साहू जिला सचिव, पवन कुम्भकार जिला कोषाध्यक्ष,हरीश कुमार साहू संगठन पदाधिकारी शामिल थे।