वार्षिक वेतन विद्धि में रोक के निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर 1 जून को फेडरेशन राज्य के मुख्यमंत्री के नाम सौपेगा ज्ञापन

0
449

वार्षिक वेतन विद्धि में रोक के निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर 1 जून को फेडरेशन राज्य के मुख्यमंत्री के नाम सौपेगा ज्ञाप

रायपुर।छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन 1 जून को प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम सौपेगा ज्ञापन।
वार्षिक वेतन विद्धि में रोक लगाए जाने के निर्णय को वापस लेने की करेगा मांग*
छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने आज जारी बयान में कहा कि वेतन विद्धि में रोक के निर्णय से समस्त सहायक शिक्षको में हताशा का वातावरण निर्मित हुआ है।वेसे भी सहायक शिक्षक 20 साल से एक पद पर एक वेतन में कार्य करते आ रहे है ऐसे में सरकार का वार्षिक वेतन विद्धि में रोक लगाए जाने का निर्णय सहायक शिक्षको के साथ अन्याय है।काफी लंम्बे समय से सहायक शिक्षक उच्चत्तर वेतन और पदोन्नति की मांग करते आ रहे है परंतु सरकार ने इस पर कोई पहल नही की उल्टा वेतन विद्धि में रोक लगाने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है जो अनुचित है।अपनी इसी मांग को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन आगामी 1 जून को प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षगणों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार के मापदंडों के अनुरूप सामाजिक दूरी बनाते हुए समस्त जिला कलेक्टरो को ज्ञापन सौपे।छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा सुखनंदन यादव अजय गुप्ता सी डी भट्ट बलराम यादव अस्वनी कुर्रे दिलीप पटेल कौशल अवस्थी रविलोह सिह श्रीमती प्रेमलता शर्मा श्रीमती उमा पांडेय श्रीमती खिलेस्वरी शांडिल्य श्रीमती बनमोती भोई प्रदेश प्रवक्ता हुलेश चन्द्राकर बसन्त कौशिक विकास मानिकपुरी रणजीत बनर्जी शिव सारथी छोटेलाल साहू आदित्य गौरव साहू राजेश प्रधान चन्द्रप्रकाश तिवारी राजकुमार यादव बी पी मेश्राम सहित समस्त प्रदेश प्रदेश पदाधिकारीगणों ने समस्त जिला अध्यक्ष से अपील की है कि वे 1 जून को आयोजित ज्ञापन सौपने के कार्यक्रम को सफल बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.