रायपुर।पूर्वव्रती एम पी सरकार के दौरान शिक्षा गारंटी योजना के तहत नियुक्त शिक्षक जो वर्तमान मे सहायक शिक्षक एल बी बने है जिनकी नियुक्ति 97-98मे शिक्षाकर्मी के रूप मे की गयी थी जिसे गुरुजी से संविदा शिक्षक, संविदा शिक्षक से पंचायत शिक्षक फिर सहायक शिक्षक एल बी तक सफर तय किया इन शिक्षको की संख्या पूरे प्रदेश मे लगभग 7हजार थी जिनमे से कुछ लोगो क़ा पदोन्नति पा कर अन्य वर्ग मे चले गये परंतु 99%शिक्षक प्राइमरी मे ही अध्यापन करा रहे हर बार प्रोन्नत होते ही पिछली सेवा को शासन ने शून्य कर दिया जिससे इनकी पिछली 23-25साल की सेवा शून्य हो गया इनकी सेवा गणना 2018से फिर प्रारंभ हुई जिसके चलते प्रदेश के 6हजार ई जी एस गुरुजी से एल बी शिक्षक बने शिक्षको क़ा भविष्य अंधकार मय हो गया है इनमे से अधिकांश शिक्षको की शासकीय सेवा 3-10वर्ष तक ही बची है ये शिक्षक विभिन्न शिक्षक संगठनो से जुड़े परंतु इनकी मूल माँग पिछली सेवा गणना कर उच्चतर वेतनमान की माँग अधूरी की अधूरी रह गयी
शिक्षक संगठनो ने इनका इस्तेमाल भीड़ बढ़ाने और चंदा उगाही कर अपने मांगो को पूरा कराने मे ही की है
प्रदेश स्तरीय रणनीतिक बैठक10अक्टूबर को रायपुर मे
छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व ईजीएस के प्रांतीय नेता इदरीश खान ने प्रदेश भर के गुरुजीयो को एक करने और अपनी प्रमुख माँग पूर्व सेवा गणना को गति देने राजधानी रायपुर मे कलेक्ट्रेट गार्डन मे 10अक्टूबर रविवार को दोपहर 12बजे महा बैठक आयोजित किया गया है जिसमे प्रदेश भर के हजारो पूर्व ई जी एस गुरुजी (सहायक शिक्षक) एल बी शामिल होंगे ज्ञात हो की कांग्रेस सरकार ने पूर्व सेवा गणना कर क्रमोन्नत वेतनमान देने क़ा वादा अपने जन घोषणा पत्र मे किया था जिसे लागू किया जाये
इस बैठक मे सेवा गणना की माँग को शासन स्तर पर और न्यायालयीन स्तर पर लड़ने के लिए रणनीति बनाई जाएगी जिसे माँग पूर्ण होते तक मजबूती के साथ शासन और न्यायालय मे प्रस्तुत करने प्रांत स्तरीय, जिला स्तरीय और ब्लाक स्तरीय संचालन समिति क़ा गठन किया जाएगा
एम. पी. मे लागू है सेवा गणना
ई जी एस गुरुजीयो की सेवा गणना एम पी मे लागू है वही इंदौर हाई कोर्ट ने गुरुजीयो की पूर्व सेवा गणना करने और क्रमोन्नत वेतन मान देने के आदेश जारी किया है जिससे छत्तीसगढ़ मे भी ये माँग बलवती हो गयी है इससे छत्तीसगढ़ के गुरुजीयो मे भी उम्मीद की किरण जागी है वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इदरीश खान ने बताया की हमारी बहुमूल्य पिछली सेवा क़ा गणना करके सरकार प्रथम, द्वितीय सेवा गणना कर क्रमोन्नत उच्चतर वेतनमान मे नया वेतनमान निर्धारित करे हमने गत दिनो वेतन विसंगति कमेटी के अध्यक्ष शिक्षा सचिव कमलप्रीत सिंह से मिल कर अपना पक्ष रखा है सरकार किसी निर्णय के पहले हमारी माँगो पर निर्णय करे साथ ही अगर राज्य सरकार हमारी माँगो को अनसुनी करती है तो प्रदेश के छः हजार ई जी एस संवर्ग के गुरुजी आंदोलन पर जाएंगे हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे पदोन्नति क्रमोन्नत वेतनमान अधिकार है इसके लिए सरकार को निर्णय देना पड़ेगा
वही प्रदेश भर के गुरुजीयो से अपील करते है की वे अपने मूल माँग पर लड़ाई लड़ने 10अक्टूबर को आयोजित महा बैठक मे शामिल होकर सफल बनाये अपील करने वालो मे प्रदेश अध्यक्ष इदरीश खान, गिरधारी पटेल देवेंद्र वर्मा, दुर्गा यादव राजेश साहू संजय सिन्हा शेख निजामुद्दीन, यशवंत नाग, श्रीमती हेमलता साहू गरियाबंद, अशोक मिर्धा, गोपाल जैन, मंगल राम उसेंडी कांकेर, बजरंग तिवारी सरगुजा, पूनम गोस्वामी महासमुंद,रेख राम सुखदेवे डौन्डिलोहारा,योगेश कुमार साहू बलौदाबाजार,गिरधारी लाल पटेल जांजगीर,सहित सैकड़ो गुरुजीयो ने की है