रायपुर 4 मार्च 2020 । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2020 के दौरान दिनांक 03 मार्च को विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए मा. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा 01 जुलाई 2020 को 02 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) शिक्षाकर्मी सवर्ग को शिक्षा विभाग में नियमित शिक्षक पद पर संविलियन करने का घोषणा किया गया। वर्तमान में 16601 शिक्षक (पं./ननि) सवर्ग संविलियन से वंचित हैं जो जुलाई 2020 तक 02 वर्ष की सेवा पूर्ण कर लेंगे और समस्त बचे हुए शिक्षक (पं./ननि) सवर्ग का संपूर्ण संविलियन हो जाएगा। इस तरह शिक्षाकर्मी/शिक्षक (पं./ननि) सवर्ग एक इतिहास हो जाएगा। संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा संपूर्ण संविलियन को महत्वपूर्ण मांग मानते हुए हमेशा प्रयास किया गया और गत दिवस मा मुख्यमंत्री जी मिलकर प्रमुखता से रखा गया था।
मा. मुख्यमंत्री जी के इस ऐतिहासिक घोषणा पर शिक्षाकर्मी समुदाय में हर्ष व्याप्त है। सयुंक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रांताध्यक्ष श्री केदार जैन जी के अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षक हितैषी पूर्व साथी बिलाईगढ़ विधायक मा श्री चंद्रदेव राय जी के साथ, आज 04 मार्च को विधानसभा भवन में मा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, विधानसभा अध्यक्ष मा श्री चरण दास महंत जी, पंचायत मंत्री मा श्री टी एस सिंहदेव जी, से मिलकर सम्पूर्ण संविलियन की सौगात पर पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण से भव्य स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। साथ ही विधायक मा श्रीमती देवती कर्मा दंतेवाड़ा, श्री प्रकाश नायक रायगढ़, श्री संतराम नेताम केशकाल, कु शकुंतला साहू कासडोल, को इस अवसर पर संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
संघ प्रतिनिधि मंडल ने मा मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपते हुए वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, पुराना पेंशन आदि पर भी शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया गया।
आज के प्रतिनिधि मंडल प्रांताध्यक्ष केदार जैन, ओम प्रकाश बघेल, गिरजा शंकर शुक्ला, नरोत्तम चौधरी, रूपा नंद पटेल,विजय राव, ताराचंद जायसवाल, मुकुंद उपाध्यक्ष , श्यामा चरण डनसेना, विकास सिंह, नित्यानंद यादव, लव कुमार पटेल, लोकेश कुमार वर्मा, ऋषि पाण्डेय, अमित दुबे, सफीक भारती, सुनील बघेल, राकेश डनसेना, कौशल नेताम, रोशन हिरवानी, अमित मंडावी, आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल थे।