संकुल दशरंगपुर के धनगांव गो.में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन,पालक एवं बच्चों ने लिये खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग..

0
504

मुंगेली :- 22 जून डॉ.प्रतिभा मण्डलोई विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली के निर्देशानुसार संकुल केन्द्र दशरंगपुर के अन्तर्गत शास.प्राथ.एवं माध्यमिक शाला धनगांव गो.में आज शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का सुभारंभ डॉ.प्रतिभा मंडलोई बीईओ मुंगेली द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर धूप अगरबत्ती एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया । स्वागत कार्यक्रम पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा उपस्थित महिला पालकों का कुर्सी दौड प्रतियोगिता आयोजित किया गया । बीईओ द्वारा शिक्षा चौपाल कार्यक्रम के आयोजन के संबंध मे बताया गया कि ग्राम के समस्त 6 से 14 आयु वर्ग के बालक, बालिकाओं के शासकीय शाला में शतप्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करना । ग्राम के पालकों एवं नागरिकों को शासकीय शाला में बच्चों को भर्ती करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ – साथ शासकीय शालाओं में शासन द्वारा दिये जा रहे निःशुल्क सुविधाओं पाठ्यपुस्तक , गणवेश , छात्रवृत्ति , गुणवत्ता युक्त मध्याह्न भोजन ,बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण आदि के संबंध जानकारी दिया गया।

कार्यक्रम में मदनलाल मेहर संकुल प्रभारी , उमेश कश्यप संकुल समन्वयक , बलराज सिंह ठाकुर संकुल प्रभारी बांकी , ब्रजेश्वर मिश्रा संकुल समन्वयक बांकी, उमेश साहू संकुल समन्वयक नवागांव घु., जिला राम यादव संकुल समन्वयक रोहराखुर्द , चंद्रशेखर उपाध्याय संकुल समन्वयक टेमरी, देवेंद्र साहू संकुल समन्वयक पदमपुर, मनोज साहू संकुल प्रभारी पदमपुर , अजय निर्मलकर , प्रमोद कुमार ध्रुव प्रधान पाठक भठलीकला ,रामनाथ कश्यप प्रधान पाठक रामपुर , धन्नू राम वाद्यकार , शत्रुघन साहू ,संतोष लहरें , धर्मेंद्र कश्यप प्रधान पाठक मा.शाला धनगांव गो. ,मुरलीधर चंद्राकर प्रधान पाठक प्राथ.शाला धनगांव गो. नम्रता मसीह, आशिमा आभा बर्मन , अपर्णा ध्रुव , केशव प्रसाद ध्रुव , सतीश साहू , बलीराम साहू ,ज्वाला प्रसाद साहू , राज कुमार कुर्रे. गोविंद पटेल , अजय सोनले , सुखनंदन पटेल , आरती श्रीवास , अनिता कंवर , चंद्रकली पात्रे सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.