“प्यासे पक्षी को पानी पियायें…आओ इस आदत को संस्कार बनाये”…की भावना से सामाजिक संस्था “स्टार्स  ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी” के द्वारा निःशुल्क सकोरे का किया गया वितरण

0
425

एक छोटी सी सकारात्मक एवं अनुकरणीय पहल.

  संघर्ष मोर्चा Exclusive News: हिंदू नववर्ष के शुभावसर पर हमारी संस्था स्टार्स  ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा पक्षियों के संरक्षण के उद्देश्य से *200 नग निःशुल्क सकोरा (मिट्टी का पात्र)* का वितरण स्टाल लगा कर महाराणा प्रताप चौक में किया गया।
गर्मी की तपन से बचने के लिए जिस तरह इंसान को शुद्ध पानी और वायु की जरूरत होती है, वैसे ही पक्षियों को भी। शहर में पक्षियों को अब सुरक्षित जगह कम ही मिल पा रही है। फिर भी जहां-जहां इन्हें पानी तथा दाना नजर आता है, वे सुबह, शाम आ ही जाते हैं।
इस भयावह मौसम में जरूरत है कि हम सब अपने आस पास पेड़ों पर, छतों पर, पार्को में व जहां भी पक्षी आते हों, पानी तथा संभव हो तो दाने का प्रबंध करवाएं, ताकि ये मूक जीव भयंकर गर्मी से अपने आप की रक्षा कर पाएं।

प्यासे पक्षी को पानी पियायें,
           आओ इस आदत को संस्कार बनाये।

इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, आकाश परिहार, राहुल कुर्रे, गौरव जैन, आशीष कुमार सोनी, सूरज मंगलानी, रणवीर सिंह, श्रेणिक पारेख, गोखलश सिंह, आशीष सिंह, गिरीश सुथार, सतपाल मक्कड़, टीपू खान, नागेश साहू, नवीन केशरवानी, लक्ष्मीकांत भास्कर सहित संस्था के सभी सदस्य, पक्षी एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थिति रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.