दशरंगपुर संकुल के 17 शालाओं में मोहल्ला क्लास संचालित लगभग 700 बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति

0
323
  • दशरंगपुर :- कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में विद्यालय नहीं खुलने के कारण बच्चों के पढ़ाई प्रभावित ना हो इस उद्देश्य के चलते राज्य शासन द्वारा विभिन्न वैकल्पिक अध्यापन हेतु उपाय सुझाए गए हैं । । जिसमें ऑनलाइन वर्चुअल क्लास, बुल्ठू के बोल, लाउडस्पीकर से अध्यापन , गली मोहल्ला स्कूल , मोबाइल स्कूल आदि वैकल्पिक व्यवस्था बताया गया है । इनमें से शिक्षक स्वस्फूर्त अपनी सुविधानुसार एवं सोशियल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए बच्चों का अध्यापन करा रहे हैं। जिले में श्री पी.एस.एल्मा कलेक्टर , श्री जी.पी.भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी , श्री व्ही.पी.सिंग जिला परियोजना समन्वयक , श्री पी.सी.दिव्य जिला नोडल अधिकारी आदि मुंगेली जिले के आला अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है । संकुल स्रोत केंद्र दशरंगपुर में लगभग 17 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तथा ग्राम के सरपंच पंच एव जनप्रतिनिधियों से सहमति लेने के पश्चात गली मोहल्ला क्लास गांव में उपलब्ध स्थान चौक चौराहा , मंदिर प्रांगण , खुले मैदान , पेंडो के नीचे लगाया जा रहा है । बच्चे भी उत्साह पूर्वक कक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं । गली मोहल्ला क्लास लगाने में प्रमुख रूप से घनश्याम लहरें प्राथमिक शाला को गोंडपारा राम शंकर साहू , रामदेव कश्यप प्राथमिक शाला खाम्हीकुर्मी, मंजू कश्यप , सरिता तिग्गा , मनोज साहू माध्यमिक शाला खाम्हीकुर्मी, श्रीमती अमिता शुक्ला , श्रीमती कन्याकुमारी पटेल प्राथमिक शाला किशनपुर , रामनिवास डिक्सेना प्राथमिक शाला डोमनपुर , विनोद कश्यप , नीता पांडे माध्यमिक शाला डोमनपुर , रामनाथ कश्यप, रंजीत कुर्रे प्राथमिक शाला रामपुर  , गनपत , सिप्रियन कुजूर प्राथमिक शाला बरदुली , गोविंद पटेल राजकुमार कुर्रे , सुखनंदन पटेल प्राथमिक शाला धनगांव गो. प्रमोद कुमार ध्रुव, दुलारी राम कश्यप , गोपेश साहू प्राथमिक शाला भठलीकला , अमित साहू प्राथमिक शाला भठलीखुर्द , ज्वाला प्रसाद कश्यप माध्यमिक शाला झझपुरीखुर्द , आरती श्रीवास प्राथमिक शाला भुसुंडी, मनोज कश्यप , संतोष यादव प्राथमिक शाला कोसमा, खिरेन्द्र साहू ,अनीता तिर्की , महेंद्र गेंदले माध्यमिक शाला कोसमा, शत्रुहन साहू , कमलेश्वर साहू माध्यमिक शाला लोहड़िया , संतोष लहरे चित्र कुमार गेंदले प्राथमिक शाला लोहडिया आदि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मोहल्ला क्लास लगाया जा रहा है । लगभग 700 बच्चे प्रतिदिन उपस्थित हो रहे हैं । संकुल शैक्षिक समन्वयक दशरंगपुर श्री उमेश कश्यप द्वारा बच्चों के बैठक व्यवस्था , सोशल डिस्टेन्सिग , मास्क एवं पाठ्यपुस्तकों की पर्याप्त उपलब्धता का सतत् मॉनिटरिंग किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.