दुर्ग 19/10/2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 का निर्वाचन संपन्न कराने के लिए ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय एवं जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू के नेतृत्व में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे जी से मुलाकात कर सामग्री वितरण स्थल, मतदान केंद्र तथा मतदान सामग्री संग्रहण केंद्र पर कर्मचारियों के लिए विभिन्न सुविधाओं की मांग की गई जिसमें
01 – मानदेय का भुगतान तुरंत किया जाना ।
02 – पति-पत्नी में से किसी एक को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखना ।
03 – 02 वर्ष से छोटे बच्चों वाली महिला कर्मचारियों को ड्यूटी से मुक्त रखना ।
04- दिव्यांग कर्मचारी की ड्यूटी मतदान दल में न लगाना ।
05- मतदान सामग्री वितरण एवं जमा करने हेतु पर्याप्त काउंटर की व्यवस्था किया जाना ।
06 – वाहनों में क्षमता अनुसार मतदान दल भेजना ।
07 – मतदान केंद्र पर पर कडी़ सुरक्षा व्यवस्था किया जाना ।
08 – महिला मतदान कर्मचारियों के लिए मतदान केंद्र पर महिला मतदान कर्मचारी की लिए मतदान केंद्र पर पानी, शौचालय एवं स्नानागार की सुविधा उपलब्ध किया जाना ।
09 – मतदान दलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था किया जाना ।
10 – सामग्री वितरण एवं जमा केन्द्र पर कैंटीन की व्यवस्था किया जाना ।
11 – मतगणना स्थल पर कर्मचारियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था किया जाना ।
इन सुविधाओं की मांग प्रतिनिधिमंडल द्वारा निर्वाचन अधिकारी से की गई, इसमें से अधिकतर मांगों पर निर्वाचन अधिकारी ने अपनी सहमति जाहिर की है तथा कुछ एक मांगों पर उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन तथा परिस्थितियों को देखकर निर्णय लेने की बात कही गयी है । उप जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के किशन देशमुख, मंसाराम लहरे, राजेश चंद्राकर, कमल वैष्णव, राकेश बैस, वीरेंद्र वर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.