11 जून को सौपेंगे शिक्षक, मांगों का ज्ञापन…जनघोषणा पत्र के वादों को जल्द पूरा करे सरकार

0
393

महासमुंद।छ ग पँचायत न नि शिक्षक संघ जिला इकाई महासमुंद के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी,प्रांतीय पदाधिकारी सुधीर प्रधान,शोभा सिंह देव,पूर्णानंद मिश्रा, केशव राम साहू जिला पदाधिकारी साद राम अजय,नंदकुमार साहू,विजय प्रधान,विकासखंड अध्यक्ष राजेश साहू,महेंद्र चौधरी, विनोद यादव,अनिल सिंह साव,ललित साहू ने सरकार से जनघोषणा पत्र में किये गए वायदों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है ।संघ ने कहा कि चुनाव पूर्व जनघोषणा पत्र में परिवीक्षावधि पूर्ण होने पर संविलियन,क्रमोन्नति,पदोन्नति सहित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का वादा किया गया है।जिसमें से अब तक किसी भी विषय का निराकरण करने सबधी कार्यवाही शुरू नही हुई है । जिससे प्रदेश भर के शिक्षक संवर्ग में नाराजगी है।
शत प्रतिशत संविलियन,क्रमोन्नति जैसे मांगो के निराकरण को लेकर लेकर 22 व 23 मई को प्रदेश अध्यक्ष सँजय शर्मा के नेतृत्व में सरकार व शासन को ज्ञापन दिया गया व शासन से चर्चा किया गया।किन्तु आज पर्यन्त शिक्षक संवर्ग की प्रमुख मांग जनघोषणा पत्र में उल्लेखित 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियो का सम्पूर्ण संविलियन लंबित है।जिसके लिए संघ ने मांग किया है कि पूर्व आदेशानुसार 1 जुलाई 2019 को करीब 16 हजार शिक्षा कर्मियों का संविलियन हो रहा है, तो साथ में ही शेष बचे हुए करीब 19 हजार शिक्षा कर्मियों का भी संविलियन किया जावे।इसी प्रकार
1998 से नियुक्त जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति नहीं हो पाई है, उन्हें क्रमोन्नति दिए जाने का वादा जनघोषणा पत्र में किया गया है।
अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय क्रमोन्नति देने का आदेश जारी किया जावे।प्राचार्य, प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग से समयबद्ध पदोन्नति का शीघ्र आदेश जारी किया जावे।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए नियम प्रावधान बनाकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ किया जावे। सहायक शिक्षक पंचायत/न. नि./एल.बी. व शिक्षकों की वेतन विसंगति स्पष्ट है, अतः वेतन विसंगति को दूर करने व्याख्याता, शिक्षक के अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षको का वेतनमान निर्धारित किया जावे।
पँचायत/नगरीय निकाय में लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु टेट व डीएड की शर्ते शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति देने के बाद विभागीय डीएड/टेट प्रक्रिया कराया जावे।
उक्त प्रमुख मांगों के साथ- साथ कई पूरक मांग जिनमें लम्बित महंगाई भत्ता,लम्बित समस्त एरियर्स भुगतान हेतु अतिरिक्त आबंटन, उच्च योग्यता जैसे पी एच डी हेतु दो वार्षिक वेतन वृध्दि, स्वयम के व्यय पर डी एड बी एड धारियों को अतिरिक्त वेतनवृद्धि का लाभ,मृतक शिक्षकों के परिजनों को समस्त सत्वों का भुगतान जैसे सभी विषयों को लेकर संघ द्वारा व्यापक एवम सिलसिलेवार ज्ञापन सौपने का कार्यक्रम बनाया गया है ।इस क्रम में पँचायत न नि शिक्षक के पदाधिकारी 11 जून को दोपहर 1 बजे कमिश्नर, संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा रायपुर को मांगो का ज्ञापन सौपेंगे।19 जून को जिला एवम ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन,25 जून को ब्लॉक टीम द्वारा ब्लॉक के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन,01 जुलाई को संविलियन दिवस मनाते हुए जिला मुख्यालय महासमुंद में सबका संविलियन कार्यक्रम पर परिचर्चा आयोजित की जावेगी ।संघ के जिला प्रवक्ता लोरिश कुमार,प्रमुख सलाहकार लालजी साहू,सम्मे सिंह ठाकुर,उपाध्यक्ष अनिल ढीढी,चंद्रशेखर चन्द्राकर,नरेश पटेल,वीरेंद्र नर्बदा,दिलीप नायक,पुष्पलता भार्गव,अर्चना तिवारी,रमाकांति दास,हेमलता सावड़े,अनिता शुकला,कौशल साहू,सालिक राम साहू,खिलावन वर्मा,प्रदीप वर्मा,विकाश साहू,कौशल चन्द्राकर,देवेंद्र चन्द्राकर,लक्ष्मण दास मानिकपुरी,मनीष अवसरिया, गौरी शंकर पटेल,अरुण प्रधान,देवेंद्र भोई ने उक्त कार्यक्रमों में प्रान्त ,जिला ब्लॉक के समस्त पदाधिकारियों की एवम जिला के साथियों से उपस्थिति उपस्थिति की अपील की है ।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.