छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई दंतेवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अपने प्रमुख मांगो को बजट में शामिल करने को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

0
365

दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई दंतेवाड़ा द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष श्री खोंमेंद्र देवांगन के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी छत्तीसगढ़ शासन के नाम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दंतेवाड़ा श्री लिंगराज सिदार जी के माध्यम से अपनी प्रमुख मांगो को वर्तमान बजट में शामिल करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमे मध्यप्रदेश की तर्ज पर प्रथम नियुक्ति से सेवा काल की गणना करते हुए 10 वर्ष की पूर्ण सेवा पर प्रथम व 20 वर्ष की सेवा पर द्वितीय क्रमोन्नति/समयमान का लाभ प्रदान किये जाने की मांग को प्रमुखता से रखा गया है,,,जिससे कि सहायक शिक्षकों के वेतन में जो अंतर है शिक्षक व व्याख्याता के तुलना में उसका निदान हो सके,,,जो सरकार के जन घोषणा पत्र में भी रहा है।
प्रधानअध्यापक प्राथमिक व माध्यमिक व अन्य पदों पर नियमानुसार पद्दोन्नति प्रदान की जाए।सरकार के द्वारा अपने जनघोषण घोषणा पत्र में वादा किया गया था कि 02 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले सभी शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाएगा उसी के तहत सम्पूर्ण संविलियन की मांग को रखा गया।साथ ही संगठन द्वारा वेतन विसंगति,अनुकम्पा नियुक्ति के नियमो में शिथिलता प्रदान करने साथ ही पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाने के सम्बंध में ज्ञापन सौपा गया।

संगठन पदाधिकारी श्री नोहर सिंह साहू जिला सचिव,श्री प्रमोद कर्मा,श्री रमेश साहू,श्री ढलेश आर्य,श्री नागेश जयसवाल ब्लॉक संरक्षक, श्री सुरेश पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष,श्री अमित देवनाथ ब्लॉक सचिव,श्री आंनद साहू ब्लॉक सह-सचिव, श्री पोरस कुमार बिंझेकर जिला सह-सचिव,श्री अजय सिदार ब्लॉक संगठन मंत्री,श्री पंकज पांडेय ब्लॉक आईटी प्रचारक ,श्री सूर्यकान्त सिन्हा जिला आईटी सेल प्रभारी ,श्री बद्रीप्रसाद कौशिक ब्लॉक उपाध्यक्ष,श्री शेशुनाथ गौतम ब्लॉक महामंत्री, श्री राजेंद्र यादव कोषाध्यक्ष, श्री संजीव पैकरा ब्लॉक प्रवक्ता,श्री कोमल देव साहू संगठन सचिव,श्री राहुल वाजपेयी ब्लॉक महासचिव, श्री भोला राम यादव शिक्षक श्री गुलाब ठाकुर शिक्षक ने सरकार से मांग की की उक्त सभी समस्याओं का निदान करते हुए हमारी मांगो को प्रमुखता से वर्तमान बजट में शामिल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.