मुंगेली : ई-साक्षरता केन्द्र के सप्तम बैच का ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन संपन्न

0
292

मुंगेली 30 दिसम्बर 2019। कलेक्टर एवं जिला लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में ‘‘गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़’’ मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित ई-साक्षरता केन्द्र मुंगेली के सप्तम् बैच का ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन आज 30 दिसम्बर 2019 को कलेक्टोरेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व इन शिक्षार्थियों का जिला द्वारा आंतरिक मूल्यांकन किया गया था। ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन का आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें सप्तम् बैंच के दर्ज सभी 27 शिक्षार्थीगण मूल्यांकन में प्रविष्ट होकर सभी शतप्रतिशत सफल रहे। उल्लेखनीय हैं कि मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता अन्तर्गत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार अब बुजूर्ग माता बहनों, कमजोर एवं वंचित वर्ग के कम पढे़ लिखे व्यक्तियों को ई-साक्षरता केन्द्र के माध्यम से जिला लोक शिक्षा समिति को दी गई जिम्मेदारी के अनुरूप इस महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन सुचारू पूर्वक संचालन ई-एजुकेटर द्वय कु. भारती दुबे एवं ओमकार यादव के माध्यम से किया जा रहा हैं। इसमें नगर पालिका मुंगेली क्षेत्र के 14 से 60 वर्ष आयु वर्ग के डिजिटल असाक्षरों को 25-25 के बैंच में 30 दिवसीय कम्प्यूटर की बुनियादी जानकारी के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, चुनावी साक्षरता, व्यक्तित्व विकास, श्रेष्ठ पालकत्व, अच्छे नागरिक, ऑनलाईन भुगतान, समय प्रबंधन, आत्म रक्षा का ज्ञान भी कराया जाता हैं। विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों में पॉवर पाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं। यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क हैं, एवं यह केन्द्र शिक्षार्थियों के सुविधानुसार प्रतिदिन 02 घण्टे शास. प्राथमिक शाला एण्ड्रूज वार्ड, दाऊपारा मुंगेली में संचालित हैं। सभी शिक्षार्थियों को सफल होने पर प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान हैं। जिले को प्रदत्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु 01 जनवरी से केन्द्र में दो बैच शिक्षार्थियों की सुविधानुसार समय में आठवां एवं नौवां बैंच प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। आज सम्पन्न बाह्य मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण जिला परियोजना अधिकारी, साक्षरता डॉ. आई.पी. यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री मनोज सिंह द्वारा किया गया। ऑनलाईल बाह्य मूल्यांकन कार्य में विकासखण्ड परियोजना अधिकारी एवं केन्द्र प्रभारी रविन्द्र कुमार तिवारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर केशव पटेल ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.