सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि विकास खंड शिक्षा अधिकारी आफिस में व्याप्त उदासीनता के खिलाफ मोर्चा खोला,मचा हड़कंप,मांगो पर तत्त्काल फैसला

0
349

     तखतपुर । 15/11/2019 को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के संस्थापक श्री अश्वनी कुर्रे के नेतृत्व में बीइओ आफिस में मोर्चा खोला।बीईओ आफिस में समय पर विभागीय कार्य न होने से तखतपुर ब्लाक में कार्यरत शिक्षको का रोष व्याप्त है।नवनियुक्त सहायक बीइओ आदरणीया वर्षा दुबे ने शिक्षकों की समस्याओं को सिलसिलेवार सुना ।उन्होंने कार्यालय में प्रभार मिलने पश्चात कार्य मे कसावट लाने की बात कही।
खण्ड प्रमुख लिपिक श्री कामता यादव से संगठन के पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि अगर समय पर शिक्षकों के समस्याओं का निदान नही किया गया तो संगठन ऑफिस का घेराव करने मजबूर हो जाएगा।
स्थिति को देख कर
बाबू ने समयमान वेतन एरियर्स हेतु आदेश बनाया गया।
ज्ञात हो कि ब्लाक के 70 से अधिक शिक्षको ने उच्चतर वेतन मान हेतु याचिका दायर की थी।जिस पर जनपद सीईओ ने कार्यवाही करते हुए रिवाइज्ड एलपीसी सहायक सनपरिक्षक से सत्यापन कराने आदेशित किया था।समय सीमा में कार्य नही करने के कारण कारण बताओ नोटिस व अविलंब वेतन गणना पत्रक स्थानीय निधि संपरीक्षा भेजने हेतु पुनः आदेश जारी किया।
इसके बावजूद आज पर्यन्त तक सीईओ साहब के आदेश के परिपालन में उचित कार्यवाही नही हुई।आज खण्ड लिपिक ने बुधवार तक गणना पत्रक बनाकर भिजवाने की बात की बात कही।
मैंने बुधवार तक का अल्टीमेटम दिया है..अगर तय समय मे कार्य सम्पन्न नही की जाएगी तो हमारा संगठन धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होगा। आज इस ज्ञापन कार्यक्रम में सहायक शिक्षक फेडरेशन के संस्थापक सदस्य श्री अश्वनी कुर्रे जिलाध्यक्ष श्री ढोला लाल पटेल जिला सचिव श्री विनोद कुमार कोसले जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमलेश पाली, ब्लॉक अध्यक्ष श्री अशोक कुर्रे ,ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनोज महेश्वरी,गोवर्धन टण्डन यशवंत पात्रे ,रविंद्र खूंटे ,महेंद्र सिंगरौल सत्येंद्र रैदास, हरिदास चतुर्वेदी, छत्रदास खांडे ,राजतिलक भास्कर,अरविंद बिरको,लक्ष्मी प्रसाद यादव,श्रीमती नन्दनी कौशिक ,श्रीमती प्रणीता सिंह,प्रमोद सिंगरौल सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।

✍🏻 *सहायक शिक्षक फेडरेशन*
*ब्लाक एवं जिला इकाई* *बिलासपुर*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.