स्वास्थ्य संयोजकों की 3 माह का वेतन बिना कारण रोका…बीएमओ द्वारा उच्च न्यायालय और मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना…डोंगरगढ़ बीएमओ की तानाशाही से स्वास्थ्य संयोजकों की दीवाली पूर्व दिवालिया वाली हालात

0
354

राजनांदगांव।  के डोंगरगढ़ ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ बीएमओ श्रीमती डॉ. बी. पी. एक्का के द्वारा ब्लॉक के महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा शासकीय कार्य किये जाने के बावजूद 3 माह से वेतन भुगतान नही किया गया है, निकट दीवाली है जिसमें कर्मचारियों की हालात दिवालिया हो गई है, ऐसी आर्थिक तंगी में कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो गया है, बच्चों की स्कूल फीस, बुजुर्गों की दवाईयां तक नही ले पा रहे हैं |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ के अधीन उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती सेवती साहू , श्री बीआर लाउत्रे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरमुंदा, श्रीमती सीता धुर्वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामाटोला, सुदेस टेम्बुलकर उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपूरी, उज्वला डोंगरे उप स्वास्थ्य केंद्र मुरमुंदा, नयना ठक्कर उप स्वास्थ्य केंद्र पारागांव ने *स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ से गुहार लगाई है* कि इनका वेतन शासकीय कार्य मे उपस्थिति देने व शासकीय कार्य करने के पश्चात भी बीएमओ डोंगरगढ़ द्वारा वेतन भुगतान नही किया जा रहा है | इनके द्वारा स्थानान्तरण के विरुद्ध में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका लगाई गई थी जिस पर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा स्थानांतरण के विरुद्ध में स्थगन दिया गया है जिसके माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के पालन में इनके द्वारा नियमानुसार सूचना देकर पूर्व पदस्थ स्थान में शासकीय कार्य संपादित करने के पश्चात भी बीएमओ डोंगरगढ़ डॉ. बी.पी.एक्का द्वारा इनका वेतन भुगतान नही किया गया है, ऐसे में उच्च न्यायालय के आदेश के उल्लंघन में इनके विरुद्ध उच्च न्यायालय के आदेश के अवमानना हेतु याचिका दायर करने की तैयारी कर्मचारियों के द्वारा किया जा रही है |
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के संरक्षक श्री विजय कुमार झा, प्रांताध्यक्ष टारजन गुप्ता, एवं प्रांतीय सचिव प्रवीण ढ़ीडवंशी ने बताया कि प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को दीवाली पूर्व एरियस और वेतनमान भुगतान का आदेश दिया गया है ताकि प्रदेश के कर्मचारी अपने परिवार के साथ देश के सबसे बड़े हिंदू पर्व को आनंद एवं हर्षोल्लास के साथ मना सके किंतु पूर्व सरकार के चहेते अधिकारी अभी भी अपनी मनमानी से बाज नही आये हैं और कांग्रेस सरकार को बदनाम करने और वर्तमान सरकार के खिलाफ कर्मचारियों को आंदोलन करने के लिए उकसाने का कोई कसर नही छोड़ रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत कर डोंगरगढ़ बीएमओ डॉ. बी.पी. एक्का को हटाने की मांग की जायेगी एवं दीवाली पूर्व वेतन भुगतान नही होने पर डोंगरगढ़ बीएमओ का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जायेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.