शिक्षक संघ ने लंबित 7% मंहगाई भत्ता शीघ्र जारी करने की रखी मांग…पंचायत शिक्षकों का लंबित 35 % मंहगाई भत्ता भी शीघ्र जारी किया जावे

0
496
shiksha karmi news GROUP

मुंगेली-छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ मुंगेली के सभी पदाधिकारियो ने ल॔बित मंहगाई भत्ता की सूची जारी करते हुए शीघ्र ल॔बित मंहगाई भत्ता का आदेश जारी करने की मांग की है।विदित हो कि लगभग दो वर्ष से शिक्षक पंचायत संवर्गो के लिए महंगाई भत्ते की कोई किश्त जारी नही हो पाई है।संघ के प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय, जिला अध्यक्ष बलराज सिंह एवं जिला संयोजक उमेश कश्यप ने बताया कि–01 जुलाई 2016 से 02 % देय,01 जनवरी 2017 से 02 % देय,01 जुलाई 2017 से 01 % देय,01 जनवरी 2018 से लंबित 02 % ,01 जुलाई 2018 से लंबित 02 % ,01 जनवरी 2019 से लंबित 03 % इस प्रकार केंद्र सरकार द्वारा घोषित कुल 12 % मंहगाई भत्ता प्राप्त होना चाहिए। पर वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के कर्मचारियों / शिक्षकों को केवल 05 % मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।अर्थात केंद्र सरकार की तुलना में छत्तीसगढ़ में 07 % कम मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव से लम्बित 07 % मंहगाई भत्ता प्रदान का शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की है।
संघ के प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय ने बताया कि पंचायत शिक्षकों का तो 01 जुलाई 2017 से मंहगाई भत्ता, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नही दिया गया है, एक तरह से महगाई भत्ता पर अघोषित रोक लगा दिया गया है।
संघ पदाधिकारियो ने कहा कि वर्तमान सरकार से अपेक्षा है कि पंचायत शिक्षकों का तो 01 जुलाई 2017 से 01 जनवरी 2019 तक लम्बित 35 % मंहगाई भत्ता का शीघ्र आदेश जारी किया जावे व कुल 178 % मंहगाई भत्ता (35% +143 %) का आदेश जारी किया जावे।
पंचायत शिक्षकों को पुनरीक्षित व सातवें वेतनमान नही मिलने के कारण 03% के जगह 07 % मंहगाई भत्ता जारी किया जावे उसी मापदंड के अनुसार कुल लम्बित की गणना 35 % मंहगाई भत्ता का मांग किया गया है।
वही सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्गो को जुलाई 2016 से मार्च 2017 तक 9 माह के डीए की एरियर्स भुगतान लगभग ढाई वर्ष पूर्व की लंबित है ।
जिला संघ की ओर से छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के संरक्षक अशोक मिश्रा, विजय यादव जिला सचिव पोषण साहू उपाध्यक्ष बलदाऊ साहू, मिल्लू राम यादव, राम सिंह ठाकुर यशवंत साहू, मोहन लहरी, जिला राम यादव, उमेश साहू,ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली शिव कुमार चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी धनंजय सिंह राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया परदेसी यादव, महिला प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रतिनिधि श्रीमती नारायणी कश्यप जिला प्रतिनिधि श्रीमती सुषमा पांडे ब्लॉक महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती रीना सिंह श्रीनेत श्रीमती अनीता सिंह राजपूत श्रीमती विद्या शर्मा श्रीमती शशि प्रभा सोनी श्रीमती सुधा रानी शर्मा ने शीघ्र महंगाई भत्ते की सभी किश्त जारी करने की मांग की है। महिला मोर्चा व ब्लाक संगठन के सभी पदाधिकारियो ने शीघ्र महंगाई भत्ते की सभी किस्त जारी करने की मांग की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.